Ghaziabad Shocking News: जनपद के मुरादनगर इलाके में एक कंटेनर ट्रक के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से उसके ड्राइवर और कंडक्टर की करंट लगने पर जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि ट्रक अहमदाबाद से 54 कूलिंग उपकरण लेकर दिल्ली-मेरठ रोड के पास मुरादनगर के सैंथली गांव जा रहा था।
कंटेनर ट्रक हाईटेंशन तार के संपर्क में आया, ड्राइवर और कंडक्टर की करंट लगने से जलकर मौत
Ghaziabad Shocking News: जनपद के मुरादनगर इलाके में एक कंटेनर ट्रक के हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से उसके ड्राइवर और कंडक्टर की करंट लगने पर जलकर मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
09 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 9 2023 11:30 PM)
ड्राइवर और कंडक्टर की करंट लगने पर जलकर मौत
ADVERTISEMENT
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, कंटेनर ट्रक हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिसके कारण उसमें आग लग गई और जल्दी ही आग कंटेनर के भीतर रखे कूलिंग उपकरणों तक फैल गई और भीषण रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद ड्राइवर और कंडक्टर को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान ड्राइवर लक्ष्मण सिंह (44) के रूप में हुई है और दूसरे की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि घटना की सूचना पूर्वाहन करीब 11 बजकर 35 मिनट पर मिली और तत्काल चार दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। पाल ने बताया कि पुलिस ने ड्राइवर के परिजनों को सूचित कर दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
(PTI)
ADVERTISEMENT