Chhattisgarh Crime News: हत्या के मामले में आरोपी एक व्यक्ति ने थाने में की आत्महत्या

Chhattisgarh Crime News: हत्या के मामले में आरोपी एक व्यक्ति ने थाने में की आत्महत्या (Suicide)

CrimeTak

06 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

Chhattisgarh Crime News: झारखंड के पाकुड़ नगर थाना के हाजत में बंद हत्या (Murder) के एक मामले में आरोपी अब्दुल बारीक (39) ने तड़के कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मामले के मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दिये गये हैं।

पाकुड़ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 20 जून को शाहिद आलम ने एक शख्स युसूफ शेख के खिलाफ अपने बेटे सज्जाद उर्फ सोनू को अगवा कर उसकी हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से पता चला कि इसमें अभियुक्त यूसुफ शेख का भाई अब्दुल बारीक भी शामिल था।

उन्होंने बताया कि मंगलवार अब्दुल बारीक को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ में उसने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली थी। इसके बाद उसे कानून के तहत हाजत में रखा गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार तड़के अब्दुल बारीक ने अपनी कमीज से हाजत के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दिये गये हैं।

    follow google newsfollow whatsapp