Chhattisgarh Rape News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला ने अपने पति, उसकी दूसरी बीवी और देवर पर दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही ये भी आरोप लगाया है कि पति और उसकी दूसरी बीवी ने देवर से उसका रेप करवाया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनको कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया.
दहेज नहीं मिलने पर पति ने छोटे भाई से करवाया पत्नी का बलात्कार
Chhattisgarh Rape News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में महिला ने अपने पति, उसकी दूसरी बीवी और देवर पर दहेज के लिए मारपीट का आरोप लगाया है.आरोप लगाया है कि पति और उसकी दूसरी बीवी ने देवर से उसका रेप करवाया.
ADVERTISEMENT
22 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Rape News: मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से 10 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव का है. यहां की एक महिला ने गरियाबंद पुलिस को बताया कि तीन माह पहले जुलाई 2022 में ही उसकी शादी संजय नामक युवक से हुई थी. पति दहेज मांगता था जोकि उसके मायके वाले दे नहीं पा रहे थे. शादी से डेढ़ माह बाद ही पति ने एक अन्य महिला से शादी कर ली. महिला ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ खूब मारपीट की गई.
फिर 4 अक्टूबर को संजय ने दूसरी बीवी के साथ मिलकर पहले तो उससे मारपीट की. फिर उसके हाथ-पैर पकड़े और देवर तुमेश्वर से रेप करवाया. देवर को ऐसा करने के लिए संजय ने ही कहा था.
ADVERTISEMENT