रिश्वत मामले में ओडिशा के इंडस्ट्रलिस्ट महिमानंद मिश्रा के बेटे को CBI ने किया गिरफ्तार

रिश्वत मामले में ओडिशा के इंडस्ट्रलिस्ट महिमानंद मिश्रा के बेटे को CBI ने किया गिरफ्तार

CrimeTak

06 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)

follow google news

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के एक अधिकारी को कथित तौर पर 25 लाख रुपये की रिश्वत देने के मामले में जाने-माने उद्योगपति और उड़ीसा स्टीवडोर्स लिमिटेड (ओएसएल) के प्रबंध निदेशक महिमानंद मिश्रा के बेटे चर्चित मिश्रा को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एजेंसी ने शिशिर कुमार दास नामक एक बिल्डर को भी गिरफ्तार किया है, जिसे मामले के मुख्य आरोपी पोर्ट ट्रस्ट के मुख्य यांत्रिक अभियंता सरोज कुमार दास द्वारा खरीदी गई संपत्ति के लिए रिश्वत के पैसे से अग्रिम भुगतान किया गया था। दास को सीबीआई ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

अधिकारियों ने बताया कि पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के मुख्य यांत्रिक अभियंता सरोज कुमार दास ने अपने सहयोगी सुमंत राउत के जरिये कंपनी से घूस के तौर पर 60 लाख रुपये की मांग की थी।

अधिकारियों के अनुसार, कंपनी के सामान को बंदरगाह पर उतारने के दौरान एक ‘कन्वेयर बेल्ट’ (बंदरगाह पर सामान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में इस्तेमाल होने वाली बेल्ट) क्षतिग्रस्त हो गई थी। उन्होंने कहा कि दास ने कन्वेयर बेल्ट के मरम्मत के खर्च के भुगतान से छूट देने के बदले रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई ने इससे पहले राउत, ओएसएल के डीजीएम सूर्य नारायण साहू और एक अन्य व्यक्ति शंख शुभ्र मित्रा को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि इन चारों आरोपियों को विशेष अदालत ने पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था।

    follow google newsfollow whatsapp