America के highway पर हुई डॉलरों की बारिश, लूटने पहुंचे लोग, देखिए viral video

AMERICAN DOLLAR हाईवे पर हुई डॉलरों की बारिश लूटने पहुंचे सड़क चलते लोग, DOLLAR बटोरने की वीडियो हुई वायरल, HIGHWAY पर हर जगह बिखरे नजर आए DOLLAR, देखिए VIRAL VIDEO VISIT CRIME TAK FOR MORE CRIME NEWS

CrimeTak

21 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

AMERICAN DOLLAR RAIN ON HIGHWAY

ये घटना तब हुई जब एक बैंक के लिए डॉलर ले जा रहे ट्रक का दरवाजा अचानक खुल गया। ये घटना सेन डियागो के पास हुई। ये हाइवे कैलीफोर्निया से चलकर मैक्सिको से लेकर कनाडा तक जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लोग सड़क पर पड़े डॉलरों को समेटते हुए दिख रहे हैं।

हालांकि लोगों की ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही। डॉलरों के सड़क पर बिखरने की खबर पुलिस तक भी पहुंच गई और पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है जो सड़क पर पड़े डॉलर उठा रहे थे।

अब पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल हुई तमाम वीडियो से उन लोगों का पता लगा रही है जो वहां से डॉलर बटोर कर भागे थे। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि वो ऐसे सभी लोगों की पहचान करेगी जिन्होंने डॉलर बटोर कर अपनी गाड़ी और बटुओं में भरे हैं।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp