UP Crime News : ये वारदात (Incident) 06 जुलाई की है जब दिल्ली के द्वारका में रहने वाले संजीव कुमार दिल्ली से बुलंदशहर जा रहे थे। संजीव ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि वो अपने ड्राइवर (Driver) सोनू चौहान के साथ अपनी सफेद रंग की क्रेटा कार (Car) नंबर डीएल 2 सीएडब्लू 9897 से दिल्ली से बुलंदशहर के लिये जा रहे थे।
UP News : मालिक गया लघुशंका तो ड्राइवर 81 लाख और कार लेकर हो गया फरार, नोएडा पुलिस ने किया ये चौंकाने वाला ख़ुलासा!
Noida News : नोएडा पुलिस ने मालिक की क्रेटा गाडी व कैश लूटकर फरार आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया। 81 लाख 68 हजार कैश, लैपटॉप, मोबाइल फोन भी बरामद।
ADVERTISEMENT
07 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
वक्त करीब 09.00 बजे हुआ होगा तभी पैरिफेरल के पास लुहारली टोल की तरफ संजीव ने ड्राइवर से लघुशंका के लिए कार रोकने को कहा। लघुशंका के बाद जब संजीव वापस लौटे तो ड्राइवर कार के साथ फरार हो चुका था। हैरनी की बात ये है कि क्रेटा कार में में 81 लाख रूपये कैश व लैपटॉप और मोबाइल फोन के अलावा संजीव के जरुरी कागजात भी थे।
ADVERTISEMENT
इस मामले की जांच कर रही नोएडा पुलिस को खबर मिली थी कि ड्राइवर सोनू लूटी गई क्रेटा कार और कैश के साथ कहीं जाने वाला है। दरअसल आरोपी सोनू अपने रिश्तेदारो के साथ मथुरा की तरफ जा रहा था। सोनू वहाँ से भी कही लम्बा निकलने की फिराक मे था। ये बात भी पुख्ता हो गई थी कि इस घटना को भी ड्राइवर सोनू और उसकी पत्नी, सोनू का बहनोई और बहन नें साजिश के तहत अन्जाम दिया है।
इस सूचना पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के मथुरा के लिए रवाना हो गई और मथुरा के सूर्यनगर कालोनी मे सोनू के बहनोई कर्णवीर सिंह के घर के पास से क्रेटा गाडी मे बैठे ड्राइवर सोनू चौहान व उसकी पत्नी पुष्पा व बहनोई कर्णवीर व सोनू की बहन श्वेता सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने क्रेटा कार, 81 लाख 68 हजार रुपए, लैपटॉप, मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। । घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर ने 50,000 रूपये का इनाम देने का ऐलान किया है।
ADVERTISEMENT