MP Crime News: मध्यप्रदेश पुलिस ने ग्वालियर में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है, जो कथित तौर पर अमेरिकी नागरिकों को कर्ज देने के बहाने धोखा दे रहा था। इस संबंध में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का मध्यप्रदेश में भंडाफोड़, सात गिरफ्तार
अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का मध्यप्रदेश में भंडाफोड़, सात गिरफ्ता
ADVERTISEMENT
10 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)
ग्वालियर में इस कॉल सेंटर का संचालन गुजरात के अहमदाबाद से एक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया ने रविवार को बताया कि पुलिस की साइबर सेल को सूचना मिली थी कि ग्वालियर के आनंद नगर इलाके में फर्जी अंतरराष्ट्रीय अमेरिकन कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि इस सूचना के आधार पर स्थानीय थाने के साथ अपराध शाखा की टीम ने आनंद नगर के इस मकान पर छापा मारा। मकान के अंदर छह युवक व एक युवती लैपटॉप के जरिए विदेशी ग्राहकों से बात कर रहे थे।
दंडोतिया ने बताया कि इनसे पूछताछ में मालूम हुआ कि इस कॉल सेंटर का संचालन अहमदाबाद (गुजरात) निवासी व्यक्ति द्वारा अपने सहायक के साथ मिलकर किया जाता है। उनके द्वारा ही उक्त मकान को कॉल सेंटर के संचालन हेतु किराये पर लिया गया है।
ये सभी लोग जूम एप सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्वंय को ‘‘लेंडिंग क्लब अमेरिकन कंपनी’’ (कर्ज देने वाला क्लब अमेरिकन कंपनी) का एजेंट बताकर विदेशी ग्राहकों से बात किया करते थे।
उन्होंने कहा कि कॉल सेंटर के मालिक ने विदेशियों के फोन नंबर दिए थे, जिन पर फोन करके उनको लोन दिलवाने का झांसा देकर उनका सिक्योरिटी नंबर व बैंक संबंधी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और उसको वेरिफाई करने के नाम पर उनसे कमीशन के रूप में इंटरनेशनल गिफ्ट वाउचर जैसे गूगल प्ले कार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस, बेस्ट बाई, एप्पल, बनीला बीजा आदि) ले लिया करते है। उक्त गिफ्ट वाउचर्स को हमारे मालिकों द्वारा कैश/शॉपिंग में परिवर्तित कर लिया जाता है।
दंडोतिया ने बताया कि पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर काम करने वाले छह लड़कों एवं एक लड़की के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 34 और आईटी कानून 66 डी के तहत मामला दर्ज करके उनको गिरफ्तार कर लिया ।
उन्होंने कहा कि इस फर्जी कॉल सेंटर से नौ लैपटॉप, सात हेडफोन, 12 मोबाइल फोन, अमेरिेकी नागरिकों से ठगी हेतु बात करने की लिखित सामग्री (अंग्रेजी में), विदेशी ग्राहकों के ब्योरे और अन्य दस्तावेज जप्त किये गये हैं। दंडोतिया ने बताया कि फिलहाल कॉल सेंटर के संचालक की तलाश की जा रही है।
ADVERTISEMENT