भैंस को परेशान करना पड़ा इस महिला को भारी, मीला जिंदगी भर का सबक, देखें VIDEO

भैंस को परेशान करना पड़ा इस महिला को भारी, मीला जिंदगी भर का सबक, देखें VIDEO

CrimeTak

15 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

Buffalo Viral Video : अक्सर देखा जाता है लोग अपने मजे के लिए दूसरों को परेशान करते दिखाई देते हैं. एक बहुत पुरानी कहावत भी है कि ‘बिना वजह किसी को परेशान नहीं करना चाहिए’ क्योंकि, कई बार इसका परिणाम खतरनाक हो जाते हैं. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां अक्सर हर वीडियो से एक सीख मिलती दिखाई देती है.

आज हमें सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो देखने को मिला, जिसे देखकर आपको एक सीख मिलेगा. यह वीडियो एक महिला और एक भैंस से जुड़ा है. इसमें एक महिला मजे के लिए भैंस को परेशान करती दिख रही है.

भैंस को परेशान करती दिखी महिला

Viral Video News: वीडियो में देखा जा सकता है कि भैंस को परेशान करने के चक्कर में महिला को ऐसी पटकनी मिलती है, जिसे देखकर लोग दंग रह जाते हैं. वीडियो को देखकर लोग चटकारे ले रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है एक भैंस बहुत ही आराम से खड़ी है. उसके पास खड़ी एक महिला उसके साथ मस्ती-मजाक करती दिख रही है.

वीडियो में देख सकते हैं कि महिला कभी अपने हाथों से भैंस की सींग पकड़ने की कोशिश करती है तो कभी उसे मारने की कोशिश करती है. महिला उस भैंस के सिर पर पैर रखती दिखाई देती है. यह सब करते हुए महिला काफी खुश दिखाई देती है. वीडियो में देख सकते हैं कि महिला एक बार भैंस के ऊपर भी बैठने की कोशिश कर रही है. देखें वीडियो-

इसी बीच भैंस अपना सिर पीछे खींच लेती है. इसके बाद महिला दूसरी तरफ धड़ाम से गिर जाती है. हमें यकीन है ये वीडियो देखकर आपके चेहरे पर एक बार को तो हंसी आई ही होगी. साथ ही सीख भी मिल रही होगी बिना वजह किसी को परेशान नहीं करना चाहिए.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp