डांस करते-करते लड़के की निकल गई जान, डॉक्टर बोले- DJ के लाउड म्यूजिक से गई जान

डांस करते-करते लड़के की निकल गई जान, डॉक्टर बोले- DJ के लाउड म्यूजिक से गई जान

CrimeTak

07 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:18 PM)

follow google news

MP Crime News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में बारात में बजने वाले डीजे के तेज म्यूजिक ने एक युवक की जान ले ली. बारात में डीजे की तेज आवाज के दौरान वीडियो बनाते वक्त युवक गश खाकर गिरा तो फिर उठ नहीं पाया. डॉक्टर्स के मुताबिक डीजे की तेज आवाज की वजह से उसे हार्ट अटैक आया है.

उज्जैन के पास अम्बोदिया डेम निवासी 18 साल का लाल सिंह अपने दोस्त विजय की शादी में शामिल होने ताजपुर आया था. विजय की बारात गांव में निकल रही थी और बारात में लालसिंह अपने दोस्तों के साथ डीजे के पीछे नाच रहा था. इस दौरान वह मोबाइल पर वीडियो भी बना रहा था. तभी अचानक डांस करते हुए लालसिंह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उज्जैन रैफर कर दिया. डॉक्टरों ने उज्जैन पहुंचने पर लालसिंह को मृत घोषित कर दिया.

दरअसल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि लालसिंह के दिल में खून का थक्का जमा हुआ था. अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र शर्मा के मुताबिक, डीजे के तेज म्यूजिक की वजह से ऐसा हुआ है.

डॉक्टर ने बताया कि डीजे या अन्य बड़े साउंड सिस्टम से जब तेज म्यूज़िक बजाया जाता है तो शरीर में असामान्य गतिविधियां होती हैं. तय सीमा से ज्यादा डेसिबल वाला साउंड मानव शरीर के लिए हानिकारक होता है. इसका असर दिल और दिमाग दोनों पर हो सकता है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp