मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 6 लोगों की मौत, मजदूरों के चिथड़े उड़े

मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटा, 6 लोगों की मौत, मजदूरों के चिथड़े उड़े

CrimeTak

26 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बेला इंडस्ट्रियल एरिया के फेज-2 में एक नूडल्स की फैक्ट्री में वायलर फट गया. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं.

जानकारी के मुताबिक विस्फोट इतना भीषण था कई फैक्टरियों की छत उड़ गईं. विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग जुट गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद है.

हादसे के बाद कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि बचाव दल की टीम ने रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया है. हालांकि विस्फोट के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई.

बता दें कि सुबह करीब 9:45 बजे फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ था. घटना की सूचना मिलते डीएम, एसएसपी, एसडीआरएफ औऱ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. सभी फिलहाल रेस्क्यू में लगे हुए हैं. धमाके के बाद फैक्ट्री भरभराकर गिर गई. इसके चलते मलबा काफी ज्यादा हो गया है. इसके नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी को लगाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि नूडल्स की फैक्ट्री में ठंड के कारण मजदूरों की संख्या कम थी. आज सुबह में करीब 50 से 60 लोग फैक्ट्री में काम कर रहे थे. अगर ठंड नहीं होती तो करीब 300 मजदूर काम करते.

    follow google newsfollow whatsapp