Bihar Crime : होमवर्क नहीं करने पर 6 साल के बच्चे की पीट-पीटकर टीचर ने ली जान

Bihar Crime News: बिहार के गया में स्कूल टीचर ने एक बच्चे को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. तीसरी क्लास का 6 साल का बच्चा जिसे होमवर्क ना करने की इतनी बड़ी सजा मिली.

CrimeTak

29 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)

follow google news

Bihar Crime News: बिहार के गया में स्कूल टीचर ने एक बच्चे को होमवर्क ना करने की वजह से उसके साथ मारपीट की. उस बच्चे को टीचर ने इतना पीटा कि उसकी मौत (Death) हो गई. बिहार के बगड़ी बिगहा गांव के पास लिटिल लीडर्स पब्लिक स्कूल का ये मामला है. बच्चा स्कूल के हॉस्टल में ही रहता था क्योंकि उसका घर वहां से 3 किलोमीटर दूर था. विवेक ने अपना होमवर्क नहीं किया था जिस बात से नाराज स्कूल टीचर ने उसे बेरहमी से पीटा. बच्चे को पीट कर उसे स्कूल से बाहर भेज दिया. विवेक बेहोशी की हालत में स्कूल के बाहर ही पड़ा रहा. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने स्कूल के बाहर हंगामा किया. स्कूल के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्कूल से सभी बच्चों को घर भेज दिया गया है.

विवेक के दादा ने पहले भी की थी मारपीट की शिकायत

मृतक विवेक के परिवार ने स्कूल पर मारपीट और मौत के आरोप लगाए हैं. मृत बच्चे के दादा रामबालक प्रसाद ने पहले भी इसकी शिकायत की थी. उनका कहना है कि उनके पोते के साथ पहले भी मारपीट की गई थी. शिकायत के बाद स्कूल का कहना था कि ऐसा दुबारा नहीं होगा. बच्चे के दादा ने बताया कि स्कूल टीचर विकास सिंह ने उनके पोते को बहुत मारा और फिर स्कूल से बाहर भेज दिया. विवेक स्कूल के बाहर घंटों देर तक बेहोश पड़ा रहा. उसी गांव का रहने वाला बंटी राजवंशी जब स्कूल के रास्ते से गुजर रहा था तो उसने बेहोश विवेक को देखा और घर लेकर आया. विवेक को हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तौड़ दिया.

मारपीट से विवेक का चेहरा सूज चुका था

हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि विवेक का शरीर पूरी तरह सूजा हुआ था. वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के डॉ. रविशंकर का कहना है कि बच्चे की हालत बेहद नाजुक थी. उसका प्राथमिक इलाज करके उसे जब दूसरे हॉस्पिटल रेफर किया गया तो रास्ते में ही विवेक की मौत हो गई. थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि बच्चे के परिवार ने स्कूल पर विवेक को पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिवार और पड़ोसियों ने इस बात पर आवाज उठाई और जमकर स्कूल के सामने हंगामा किया. परिवार ने अपने बेटे को खोया है जिसके चलते पूरे गांव में शोक की लहर है. स्कूल को खाली करा दिया गया और सभी बच्चों को हॉस्टल से उनके घर भेज दिया गया है.

पहले भी हुए बच्चों की मारपीट के मामले

कुछ समय पहले भी पटना में टीचर ने ऐसे ही एक 5 साल के बच्चे को बेरहमी से पीटा था. कोचिंग क्लास में पढ़ाई ना करने पर उस टीचर ने बच्चे को काफी मारा. बच्चे को पहले डंडे से मारा फिर डंडा टूट जाने पर उसी टूटे डंडे से दुबारा मारा. बच्चा जमीन पर गिर गया तो उसको लात-घूसों से भी मारा. बच्चे को इतना मारा कि आखिर में वो बेहोश ही हो गया.

NOTE: ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं दीपिका शर्मा ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp