Bihar Crime News: बिहार में शराबबंदी है और ऐसे में अगर दारू के शौक़ीन लोगों को दारु पिनी है तो बिहार के बाहर भी हाथ-पैर मारते रहते हैं. बिहार के सहरसा जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो काफी हैरान करने वाला है. सहरसा के सदर थाना में तैनात थाना प्रभारी का एक लड़की के साथ नाचते हुऐ वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की के साथ झुमते दिखाई दे रहै हैं थानेदार. सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गई गाने पर ऐसे तिरके थानेदार की उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया.
रंगमिजाज दरोगा : लड़की के साथ शराब लेकर ऐसे लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होते ही सस्पेंड
शराब और शबाब के नशे में झूमते दरोगा, वीडियो वायरल होने पर सस्पेंड, देखें Video,और जुर्म से जुडी खबरें, वायरल वीडियो, फोटो, crime news in HIndi के लिए पढ़े Crime Tak पर
ADVERTISEMENT
23 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)
ADVERTISEMENT
वीडियो में दिख रहे थानेदार का नाम जयशंकर प्रसाद है. वीडियो में लड़की के साथ झूमते दिखाई दे रहे हैं थानेदार. वीडियो में शराब की एक बोतल और पानी टेबल पर रखा हुआ दिख रहा है. क्राईम तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन ताजा जानकारी ये सामने आ रही है, जिले की एसपी लिपि सिंह ने थानेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
जिले में और पुलिस महकमे में तरह-तरह की बाते की जा रही हैं. सोशल मीडिया पर कई पत्रकार आरोपी थानेदार जयशंकर प्रसाद को बहुत पावरफुल बता रहे हैं. एक जर्नलिस्ट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि नियम कानून के खिलाफ दारोगा को जिले के सदर थाने का कोतवाल बनाया गया. जबकि नियम यह कहता है कि जिले के सदर थाने में इंस्पेक्टर रैंक का अधिकारी ही थानेदार हो सकता है.
वायरल वीडियो में सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद एक लड़की के साथ डांस दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में कुछ और लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं. लेकिन उनका चेहरा साफ़-साफ़ नजर नहीं आ रहा है. वीडियो कहां का है और कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो रही है. मामले में थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने खुद को पाक-साफ़ बताया है.
थानाध्यक्ष का कहना है कि वायरल वीडियो उनका नहीं है. शराब तस्करों के खिलाफ इन दिनों चलाए गए अभियान से बौखलाए तस्करों ने फर्जी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया है. इधर मामले में संज्ञान लेते हुए जिले की पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने आरोपी थानेदार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए वीडियो की जांच का आदेश दिया है.
ADVERTISEMENT