Bihar News: यह घटना परोरा की एक कॉलोनी में रहने वाले चित्रकार राजीव राज के घर में घटी है और सभी इसकी वजह तलाशने में जुटे हैं। जिस जगह पर वह अजीब सा जानवर (Animal) आया था उसी जगह को कुत्ते (Dog) सूंघता है और बस देखते ही देखते चंद सेकेंड में बेहोश होकर कुत्ते की मौत हो जाती है।
Bihar News: एक जानवर को सूंघते ही तड़पकर कुत्ते ने यूं तोड़ दिया दम, Video में दिखा मौत का मंज़र
Bihar Crime: पूर्णिया में अजीब सी घटना घटी है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। एक छोटा सा जानवर गेट पर आता है और चला जाता है। उसी जगह पर जब कुत्ता जाता है तो 1 सेकंड में कुत्ते की मौत हो जाती है।
ADVERTISEMENT
16 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
कुत्ते की मौत का CCTV आया सामने: VIDEO
ADVERTISEMENT
इस हादसे के बाद कुत्ते के मालिक राजीव राज का कहना है कि मन बड़ा व्यथित है। इस हृदय विदारक दृश्य को देख रूह कांप उठती है। राजीव राज ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे लूसी (पालतू कुत्ता) नें अजीबो गरीब तरीके से मुख्य दरवाजे पर दम तोड़ दिया। करीब पांच बजे सुबह वॉक के लिए निकल रहे थे तोे कुत्ते को मृत देख चौंक गए।
इस हादसे के बाद जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो सभी हैरान रह गए। वीडियो मे दीखाई दे रहा है कि सुबह 4:00 बजे एक बड़ा सा छछूंदर की तरह दिखने वाला जानवर गेट की ग्रिल के पास आता है और लूसी को देख कर वहां से वापस हो जाता है।
कुत्ते लूसी को इसकी भनक लगती है वह इधर-उधर उछलती है और फिर सूंघते हुए उस जगह पर पहुंचती है जहां पर वह छछूंदर आया हुआ था और वहां पर मुंह डालते ही मात्र 1 सेकंड में ही कुत्ता दम तोड़ देता है।
सवाल यै है कि आखिर गेट पर वो कौन सा जानवर था जिसको सूंघते ही लूसी की मौत हो गई। ये सवाल सब के मन में कौंध रहा है लेकिन जवाब फिलहाल किसी के पास नही है।
ADVERTISEMENT