बक्से में मिली आशिक की लाश, बेवफा बीवी ने क्राइम पेट्रोल देख पति संग किया मर्डर, कत्ल की हैरान करने वाली कहानी

Crime Kahani : Crime Patrol और CID देखकर बेवफा बीवी ने ही पति के साथ मिलकर आशिक का कर दिया मर्डर. बिहार के पटना में मिली लाश. पढ़ें कत्ल की अजीब कहानी.

Crime Murder Mystery

Crime Murder Mystery

22 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Murder Mystery : बचपन की दोस्ती. दोस्त की शादी. दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध. फिर एक का कत्ल. साजिश पूरी क्राइम पेट्रोल (Crime Patrol) और CID वाली. चलती ट्रेन में एक बक्से से लाश बरामद. बिल्कुल लावारिस. पूरी तरह से फिल्मी स्टाइल में. ना मरने वाले का पता. ना ही मारने वाले का. आखिर किसने किया कत्ल. कैसे बक्से में लाश रखकर ट्रेन में ठिकाने लगा दिया गया. इस पूरी मर्डर मिस्ट्री से जब पर्दा उठा तो अजीब हत्या के पीछे कुल 4 किरदार सामने आए.

पटना स्टेशन पर मिला बॉक्स जिसमें रखी गई थी लाश

Patna Box Murder Case : असल में बिहार के पटना जंक्शन पर 13 फरवरी की रात में धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में एक लावारिस बक्सा मिला था. उसके बारे में पुलिस ने पड़ताल की. लेकिन उसका कोई वारिस नहीं मिला. बक्सा बिल्कुल बोगी के वॉशरूम के पास मिला था. पुलिस ने उसका ताला तोड़कर चेक किया तो उसमें एक इंसान की लाश थी. उस लाश के पास ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके. इसके बाद रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. लेकिन सवाल था कि आखिर ये लाश किसकी है. बिना उसकी पहचान हुए केस की जांच भी मुश्किल थी. लिहाजा, जहां से ये ट्रेन चली थी वहां से लेकर जिन स्टेशनों पर रुकी थी वहां के सीसीटीवी की जांच होने लगी. काफी पड़ताल के बाद लखीसराय रेलवे स्टेशन से इस बक्से को ट्रेन में रखे जाने की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने स्टेशन के आसपास के एरिया के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. उस दौरान एक मेडिकल की दुकान से बड़ा सुराग मिला.

ये पता चला कि कोई शख्स उसी बक्से को सिर पर रखकर स्टेशन की तरफ जा रहा है. अब पटना रेलवे पुलिस ने लखीसराय और उसके आसपास के एरिया से मिसिंग लोगों की डिटेल निकाली. तब पता चला कि 12 फरवरी से जगत नामक युवक लापता है. उसके परिजनों ने इस बारे में पुलिस में शिकायत की है. पुलिस ने उसके परिवार को बक्से में मिली वो लाश दिखाई. फिर घरवालों ने उस लाश की शिनाख्त जगत के तौर पर की. अब सवाल था कि आखिर जगत का कत्ल क्यों हुआ. किसने किया. इसकी वजह क्या थी. क्योंकि इसी साल यानी 2023 के मई में उसकी शादी होने वाली थी. 

Murder mystery : मर्डर में शामिल महिला का पति और उसका दोस्त पुलिस की गिरफ्त में

कॉल डिटेल से अवैध संबंधों और दोस्ती में कत्ल की कहानी मिली

रेलवे पुलिस ने जगत की कॉल डिटेल की जांच की  तब उससे बड़ा सुराग मिला. असल में जगत ने आखिरी बार एक लड़की से बात की थी. लेकिन वो नंबर उसके दोस्त विक्की के नाम पर रजिस्टर्ड था. विक्की और जगत दोनों बचपन के दोस्त थे. एक साथ कोलकाता में नौकरी भी कर चुके थे. विक्की की पिछले साल मई 2022 में निशा नाम की लड़की से शादी हुई थी. विक्की की ये दूसरी शादी थी. शादी के कुछ महीने बाद विक्की नौकरी के लिए कोलकाता चला गया था. पर उसने अपना फोन पत्नी निशा को दे दिया था. अब विक्की के जाने के बाद जगत ने अपने दोस्त को कुछ महीने पहले ही फोन किया था. लेकिन फोन विक्की की पत्नी निशा ने उठाया. अब पति दूसरे शहर में था. इस तरह पति के बचपन के दोस्त जगत और निशा की नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों एक दूसरे से मिलने जुलने लगे. जिस्मानी संबंध भी बने. अब जब कुछ दिनों पहले विक्की अपने घर लौटा तो इस बारे में उसे भनक लग गई.

इसी CCTV से मिला था सुराग, बक्से में लाश रखकर ले जा रहे थे रेलवे स्टेशन पर

बीवी के सामने दो शर्त- या तो प्रेमी से शादी करो या फिर मर्डर

Crime Story in Hindi : विक्की को जब पूरी तरह से ये बात पता चल गई कि उसके बचपन के दोस्त जगत और मेरी बीवी निशा के बीच अवैध संबंध हैं और दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे हैं. इसलिए पति विक्की ने अपनी बीवी के सामने अजीब और बड़ी दो शर्तें रखीं. पहली शर्त थी कि या तो वो अपने प्रेमी जगत से शादी कर ले. या फिर उसका मर्डर करने में मेरा साथ दे. 

अब बीवी का पूरा दिमाग हिल गया. उसने समाज में खुद को बचाने के लिए दूसरी शर्त मान ली. यानी वो अवैध संबंधों को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए प्रेमी का कत्ल करने के लिए राजी हो गई. अब मर्डर की स्क्रिप्ट विक्की लिख रहा था और उसे अंजाम निशा दे रही थी. इसके लिए विक्की ने इंटरनेट पर क्राइम पेट्रोल और दूसरे क्राइम शो देखे. उससे आइडिया मिला कि अगर मर्डर के बाद किसी की लाश को एक शहर से दूसरे शहर में लावारिस छोड़ दिया जाए तो उसकी पहचान नहीं हो सकेगी. जब पहचान नहीं होगी तो उसका केस हमेशा के लिए दबा रह जाएगा. अब निशा ने जगत को फोन किया. वो तारीख थी 12 फरवरी. निशा ने जगत को फोन कर पूछा कि... आज कहां हैं. मिलने आ जाइए ना. पति आए थे लेकिन फिर कहीं चले गए हैं. अब कुछ दिन बाद आएंगे. 

ये सुनकर जगत प्रेमिका निशा से मिलने के लिए उसके घर लखीसराय आ जाता था. पहले से साजिश के तहत विक्की घर की छत पर छुप जाता है. इधर जगत कमरे में दाखिल होता है. पूरी साजिश के तहत निशा उससे प्यार भरी बातें करती हैं. फिर उसे कुछ पीने को देकर बिस्तर पर लिटा देती है. पीने में ही बेहोशी की दवा होती है. जिसके बाद बिस्तर पर लेटते ही जगत अर्धबेहोशी की हालत में चला जाता है. उसी समय छत से पति यानी विक्की आता है और गला घोंटकर उसकी हत्या कर देता है. इसके बाद एक बड़े बक्से में उसकी लाश रखते हैं. फिर इसमें विक्की ने अपने दोस्त बिट्टू का सहारा लिया. इस तरह जगत की हत्या में कुल 3 किरदार बने. विक्की, उसकी बीवी निशा और दोस्त बिट्टू. बिट्टू और विक्की ने मिलकर जगत की लाश को बक्से में टांगकर स्टेशन पर गए और उसी ट्रेन में डालकर तुरंत बाहर निकल आए थे. अब पुलिस ने विक्की और बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है.

    follow google newsfollow whatsapp