Patne News: पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर ससुरालवालों ने उसे जमीन में 4 फीट गहरा गड्ढा कर दफना दिया और भाग गये. पुलिस व ग्रामीणों की मदद से शव को जमीन के नीचे से बाहर निकाला गया. पूरी घटना पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र की है जहां शंभु पासवान की बहू आरती देवी की हत्या कर दी गई.
दहेज नहीं मिलने से नाराज ससुरालवालों ने बहु को जमीन में 4 फीट अंदर गड्ढा, घर छोड़कर भागे ससुराल वा
Patne News: पटना सिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर ससुरालवालों ने उसे जमीन में 4 फीट गहरा गड्ढा कर दफना दिया और भाग गये.
ADVERTISEMENT
Crime News
21 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 21 2023 11:05 AM)
18 अक्टूबर की रात ससुरालवालों ने ही बेटे-बहू के गायब होने की सूचना मायकेवालों को दी. सूचना मिलते ही 19 अक्टूबर को सुबह आरती देवी की मां जफरा राजमणि देवी, अपने परिवार के साथ गौरीचक थाना क्षेत्र के महमद गांव पहुंची, जहां कोई सदस्य नहीं था. ससुराल वाले घर में नहीं थे, घर के बाहर ताला लगा था, आरती देवी की मां ससुराल वालों के घर गयी थी.
ADVERTISEMENT
आरती को परिजनों के साथ आसपास के इलाके में काफी ढूंढने की कोशिश की. थक हार कर वह गौरीचक थाने पहुंची और आरती देवी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी, लेकिन खोजबीन जारी रखी. इसी क्रम में आज 20 अक्टूबर बहू का शव मिला जो की 4 फीट का गड्ढा बनाकर छुपाया गया था, जिसे ग्रामीणों की मदद से बरामद किया.
गौरीचक पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा ले गयी. मेडिकल कॉलेज भेजा गया और ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. परिजनों ने बताया कि आरती की शादी 1 साल पहले अमित पासवान से हुई थी. अमित पासवान व उसके परिजन आरती को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. उन्होंने दहेज में मोटी रकम की मांग की, जब दहेज नहीं दिया गया तो उन्होंने आरती की हत्या कर दी और उसके शव को जमीन में 4 फीट गहराई में दफना दिया.
ADVERTISEMENT