Bihar News: रेप केस में जेल में बंद लड़के ने चार घंटे की पेरोल पर बाहर आकर अपनी प्रेमिका से शादी रचाई फिर वापस जेल चला गया. हैरान करने वाला यह मामला बिहार के गोपालगंज का है. जिस लड़की से उसने शादी रचाई है उसी ने लड़के पर रेप का केस दर्ज कराया था. कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी ने लड़की से शादी करने की इच्छा जताई थी. इसके बाद कोर्ट ने उसे शादी के लिए पेरोल दी थी. दोनों परिवारों ने इस शादी के सहमति दी और फिर शादी करा दी गई.
Bihar News: जिस लड़की ने लगाया रेप का आरोप, जेल से बाहर पेरोल पर आए लड़के ने उसी से की शादी
Bihar News: रेप केस में जेल में बंद लड़के ने चार घंटे की पेरोल पर बाहर आकर अपनी प्रेमिका से शादी रचाई फिर वापस जेल चला गया.
ADVERTISEMENT
• 09:00 PM • 25 Mar 2023
दरअसल, पश्चिम चंपारण के बगहा थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाला लड़का हाजीपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. इसी दौरान उसका जनवरी महीने में कुशीनगर में परिवार के साथ सत्संग में जाना हुआ. यहां पर उसकी मुलाकात यूपी के कप्तानगंज की रहने वाली 21 साल की लड़की से हुई. मुलाकात के बाद दोनों ने फोन पर एक-दूसरे से बात करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया. 4 मार्च 2023 को शुरुआत में दोनों ने बिहार के गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर में आकर परिवार को बिना बताए शादी रचा ली.
ADVERTISEMENT
इसके बाद लड़का अपने दोस्त के यहां प्रेमिका के साथ रहने लगा. 5 मार्च को लड़की की तबीयत बिगड़ गई. लड़का उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा. संदेह होने पर अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने पुलिस को दोनों के बारे में जानकारी दी.
लड़की ने लगाया रेप का आरोप
अस्पताल पहुंची पुलिस ने इलाज करा रही लड़की से पूछताछ की तो उसने प्रेमी पर रेप का आरोप लगा दिया. वहीं, लड़के ने कहा कि वह लड़की से शादी कर चुका है. मगर, रेप के आरोप पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और फिर रेप संबंधी धाराओं में उस पर केस दर्ज किया गया. कोर्ट में पेश करने के बाद प्रेमी को जेल भेज दिया गया था.
जज से कहा- प्रेमिका से शादी करनी है
गोपालगंज के मुख्यन्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी लड़के ने कहा कि उसका और प्रेमिका का परिवार हम दोनों की शादी के लिए राजी हो गया है.
मैं और लड़की भी शादी के लिए तैयार हैं. इसलिए मुझे उससे शादी करने की इजाजत दी जाए. जज ने दोनों परिवार और आरोप लगाने वाली लड़की के शादी के लिए राजी होने की बात सुनने के बाद शादी के लिए लड़के को चार घंटे की पेरोल मंजूर कर दी.
पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई शादी
शुक्रवार को थावे दुर्गा मंदिर में चार घंटे की पेरोल पर बाहर आए प्रेमी की प्रेमिका से शादी कराई गई. इस दौरान दोनों परिवार के लोग और पुलिसकर्मी मौजूद रहे. शादी होने के बाद लड़के को वापस जेल ले जाया गया.
केस लिया जाएगा वापस
लड़की के परिवार वालों का कहना है कि अब दोनों की शादी हो चुकी है. इसलिए रेप का केस वापस लेंगे. जिससे उनका दामाद जल्द से जल्द बाहर आ सके.
ADVERTISEMENT