Bihar Crime: होटल के बाहर खड़ी थी कार, दरवाजा खोला तो मिली लाश

Bihar Crime: बिहार (Bihar) में होटल के बाहर गाड़ी में शख्स की लाश (Death) मिली. गाड़ी में दम घुटने की वजह से युवक की मौत हो गई.

CrimeTak

05 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Bihar Crime: बिहार (Bihar) से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक होटल के बाहर खड़ी जायलो (Xylo) कार से चालक का शव बरामद हुआ है. इस बात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. आशंका है की चालक की मौत शायद दम घुटने से हुई है. मृत का नाम किशन लोहार बताया जा रहा है, जो कि बंगाल के फरीदपुर का रहने वाला है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की जांच में भी जुट गई है.

काफी देर तक चालक को कार से उठाने की कोशिश की गई. फिर कार का दरवाजा तोड़कर देखा तो शख्स की मौत हो चुकी थी. चालक गाड़ी में सोने की अवस्था में था और कार में मच्छर मारने वाली अगरबत्ती के टुकड़े और उसकी राख मिली थी. चालक का फोन भी सही सलामत था.

कार में बेठे-बेठे हुई मौत

पुलिस के मुताबिक कार चालक रात में मच्छर मारने वाली अगरबत्ती जला कर सोया था. आशंका है कि गाड़ी का शीशा बंद था जिसकी वजह से उसका दम घुटा और मौत हो गई. अगरबत्ती के धुए की वजह से चालक सांस नहीं ले पाया जिसकी वजह से कार में बेठे-बेठे ही उसकी जान चली गई. मृतक किराए की कार लेकर बंगाल से जुमई आया था. अपनी बहन प्रियंका की नौकरी के सिलसिले में किशन आया था जिसकी दम घुटने की वजह से मौत हो गई.

    follow google newsfollow whatsapp