इस इंजीनियर ने जिस लड़की से किया गलत काम पुलिस ने उसी से मंदिर में करा दी अनोखी शादी

शादी का झांसा देकर छात्रा से रेप आरोपी बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, मंदिर में करा दी शादी Bihar Nawada news Junior engineer sexually assaulted on the pretext of marriage

CrimeTak

07 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

Bihar Nawada News : शादी का झांसा देकर लड़की से यौन शोषण करना और फिर विवाह से इनकार कर देने की खबरें आपने बहुत सुनी होंगी. बिहार के एक जूनियर इंजीनियर ने भी लड़की के साथ ऐसी ही हरकत की.

झांसा देकर रेप किया और जब शादी करने की बात आई तो मुकर गया. ये मामला जब पुलिस थाने पहुंचा तो अचानक सबकुछ बदल गया.

आखिरकार आरोपी इंजीनियर को मंदिर में उसी लड़की से सात फेरे लेने पड़े. ये मामला नवादा जिले के राजौरी थाना क्षेत्र का है. लड़का इसी जिले के अकबरपुर ब्लॉक के बिजली विभाग का सरकारी जूनियर इंजीनियर पद पर है.

इस वजह से इंजीनियर हुआ तैयार

Bihar News : बताया जा रहा है कि आरोपी पढ़ाई करने वाली एक लड़की से पिछले काफी समय से रिलेशन में था. इंजीनियर ने लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ रिलेशन भी बनाए थे. इस बारे में लड़की ने अपने घरवालों को जानकारी दी.

जिसके बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने जेई को थाने में बुलाया और फिर जब जेल जाने की नौबत आई तो इंजीनियर शादी को तैयार हो गया. जिसके बाद मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई.

इंजीनियर ने दी थी पहले ऐसे धमकी

लड़की ने बताया की कोचिंग जाते समय इंजीनियर से उसकी मुलाकात हुई. कई बार मुलाकात के बाद इंजीनियर ने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद कई बार रिलेशन बनाया. लेकिन जब शादी करने के लिए उस पर दबाव बनाया तो वो मना करने लगा.

लड़की ने बताया कि इंजीनियर ने साफ कह दिया कि “मैं तुमसे शादी नहीं करूंगा. जहां जाकर शिकायत करना है कर दो. मुझे कोई परवाह नहीं है.” ये बात जब लड़की के परिजनों को जानकारी हुई तब थाने में लिखित शिकायत की गई.

थाने में आरोपी इंजीनियर को भी बुलाया गया. यहां पर काफी देर तक दोनों के परिवार में कहासुनी हुई. कभी शादी की हां तो कभी ना के बीच मामला उलझा रहा. आखिरकार फिर दोनों की शिवरात्रि के दिन मंदिर में शादी कराई गई.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp