Bihar Crime: गैंगरेप के बाद काट दिया नाबालिग का गला, पिता ने किया था शराब तस्करों का विरोध

Motihari Murder: गाँव मे शराब बेचने से किया मना तो बेटी का अपहरण कर पहले किया सामूहिक दुष्कर्म फिर लड़की का गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया।

CrimeTak

06 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Motihari Rape and Murder: बिहार के मोतिहारी में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की (Minor Girl) का अपहरण (Kidnap) कर पहले तो उसका सामूहिक बलात्कार (Gangrape) किया गया फिर गला रेत कर हत्या (Murder) कर दी गयी। यह वारदात मोतिहारी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव की है जहां दो दिन से गायब एक लड़की का शव गाँव के ही एक बाँसवारी से बरामद हुआ है।

लड़की दो दिन पूर्व ही घास काटने के लिए घर से निकली थी और जब घर वापस नही आई। नाबालिग की गुमशुदगी की खबर परिजनों ने पुलिस को दी। हैरानी की बात ये है कि इतना संवेदनशील केस होने के बावजूद पुलिस ने परिजनों की कोई मदद नहीं की।

पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी थी इसी दौरान गुमशुदा नाबालिग का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। परिजनों का आरोप है लड़की के साथ हैवानियत की हद पार करते हुए दरिंदो ने पहले तो उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर गला काट दिया है।

लड़की के पिता ने गांव में ही रने वाले शराब कगे तस्करों पर रेप व हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि गाँव के ही तीन चार लोग जो कि शराब बेचने का धंधा करते है उन्ही लोगो ने उसकी बेटी के साथ दरिन्दगी की है और रेप कर उसकी हत्या कर दी। आरोप है कि नाबालिग के पिता ने गाँव मे शराब बेचने की शिकायत पूर्व में पुलिस से की थी जिज़के बाद चारो लोगो ने उसे इसका अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी।

लड़की के पिता का आरोप है कि गांव के मंटू, कृष्णा, कन्हैया और दिलीप ने उनकी बेटी की हत्या की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी रंजन कुमार ने तत्काल अपराधियो की गिरफ्तारी का निर्देश संबंधित थाने को दिया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp