Bihar Crime News: बिहार (Bihar) से प्यार की एक अजीब कहानी सामने आई है. नेपाल (Nepal) की रहने वाली पार्वती अपने प्यार के लिए बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) पहुंच गई. पार्वती को फेसबुक (Facebook) के जरिए एक शख्स से प्यार हो गया जो कि बिहार का रहने वाला है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि पार्वती पहले से शादीशुदा है और इसके बावजूद पार्वती ने दूसरी शादी (Second Marriage) कर ली. लोग भले ही सामने से एक दूसरे को नहीं देखें लेकिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर दिल फेंक देते हैं. ऐसे ही नेपाल से अपना पति छोड़कर ये महिला फेसबुक फ्रेंड से शादि करने के लिए बिहार आ गई और दूसरी शादी रचा ली.
Bihar News: फेसबुक पर महिला को हुआ प्यार, नेपाल में पति को छोड़कर दुबारा शादी करने पहुंची बिहार
Bihar News: बिहार (Bihar) के एक लड़के से फेसबुक (Facebook) पर प्यार हुआ जिसके बाद महिला नेपाल (Nepal) से अपने पहले पति को छोड़कर भारत (India) पहुंच गई और वहां जाकर दूसरी शादी करली.
ADVERTISEMENT
03 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
दूसरी शादी करने भारत पहुंची महिला
ADVERTISEMENT
इस शादी की चर्चा इलाके में खूब हो रही है. जानकारी के मुताबिक नेपाल की रहने वाली शादीशुदा महिला पार्वती की दोस्ती रोसड़ा थाना क्षेत्र के जाखड़ बिशनपुर के रहने वाले विकास कुमार से फेसबुक के जरिए हुई. फेसबुक पर चैटिंग से दोनों की बातचीत बढ़ते-बढ़ते प्यार में तब्दीन हो गया. शादीशुदा जीवन व्यतीत करने वाली पार्वती अपने फेसबुक वाले प्यार विकास को पाने के लिए और उससे शादी करने के लिए नेपाल से बिहार के जाखड़ बिशनपुर गांव आ गई. यहां पर महिला ने अपने प्रेमी से शादी की.
घर का पता लेकर पहुंची नेपास से भारत
पार्वती ने विकास को नेपाल बुलाया लेकिन उसने आने से मना कर दिया जिसके बाद पार्वती ने उसके घर का पता लिया और खुद ही नेपाल से भारत पहुंच गई. इस खबर से इलाके में माहोल गर्म है और क्योंकि पार्वती पहले से शादीशुदा है तो इस संबंध में थाना में प्राथमिकता दर्ज कराई गई है.
ADVERTISEMENT