शादी का दबाव बना रही थी गर्लफ्रेंड, चेहरे के पास सटाकर कट्टे से गोली मारी, यूपी में प्यार, बिहार में मर्डर

अगर कोई किसी से इतना प्यार करता है तो वह उसकी हत्या कैसे कर सकता है? सोनी की कहानी में प्यार और धोखा दोनों ही लिखा था….

Crime Tak

Crime Tak

15 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 2:35 PM)

follow google news

Crime Kahani: जौनपुर के एक छोटे से गाँव में रहने वाली सोनी कुमारी एक खूबसूरत और साहसी लड़की थी. उसका दिल गोपालगंज के रहनेवाले रमेश यादव यानी राज के लिए धड़कता था. लेकिन ये प्यार एकतरफा था, क्योंकि राज उसके प्यार को समझने के लिए तैयार नहीं था. राज ने अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर सोनी को धोखा दिया. उसने उसे मिलने के लिए गोपालगंज बुलाया, जहां उसने तीन अन्य लड़कों के साथ मिलकर जान से मारने का प्लान बनाया. फिर जो हुआ वो कोई सोच नहीं सकता था… चेहरे के पास सटाकर कट्टे से गोली मारी दी जाती है.. कातिल तक पहुंच पाना और मृतका की पहचान कर पाना पुलिस के लिए आसान नहीं था. लेकिन सोनी के हाथ पर बने टैटू ने सारे राज खोल दिए….

यूपी में प्यार, बिहार में मर्डर

हत्या की ये खौफनाक कहानी उत्तर प्रदेश के गोपालगंज की है, जिसमें प्रेम और धोखे का खेल शामिल है. यह घटना बीते साल के फरवरी के महीने में हुई थी. प्रेम कहानी जो की बाद में नफरत में बदल जाती है, जिसकी वजह से एक जवान लड़की की हत्या हो जाती है. 

सोनी कुमारी की मुलाकात कुछ साल पहले राज से हुई और वे दोनों अच्छे दोस्त बन गए. उनकी दोस्ती इतनी बढ़ जाती है कि वे एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं. कुछ सालों तक यह प्रेम प्रसंग ठीक चला, लेकिन सोनी की उम्र भी बढ़ने लगी और उसके परिवार वाले उस पर शादी का दबाव बनाने लगे, कि सोनी को जल्द ही शादी कर लेनी चाहिए. लेकिन घरवाले इस बात से अंजान थे कि सोनी राज से बेहद प्यार करती थी. और वह किसी से शादी के बारे में सोच भी नहीं सकती.

सोनी कुमारी

घर वालों का दबाव बनने लगा, सोनी को अब समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे, उसने कई बार राज से इस बारे में बात करने की कोशिश की लेकिन राज हर बार कुछ न कुछ कहकर बात को टाल देता था. सोनी अपने प्रेमी राज से शादी करने को तैयार थी. लेकिन उसका प्रेमी कहीं और शादी करने की सोच रहा था. सोनी राज पर शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन उसका प्रेमी कहीं और शादी करना चाहता था.

राज को लगा कि सोनी उसे छोड़ने वाली नहीं है और अगर वह इस दुनिया में रही तो उसकी शादी होना मुश्किल हो जाएगा, फिर हुआ यह कि राज ने पूरी बात अपने भाई को बता दी. भाई ने राज से कहा कि अगर तुमने उससे शादी नहीं की तो लड़की को रास्ते से हटाना पड़ेगा. क्योंकि वह तुम्हें छोड़ने वाली नहीं है. राज को भी अपने भाई की बात सही लगी. इसके बाद राज ने अपने भाई के साथ मिलकर सोनी को मारने की योजना बनाई.

चेहरे के पास सटाकर कट्टा से गोली मारकर 

सोनी को नहीं पता था कि 3 फरवरी की रात सोनी की आखिरी रात होने वाली है. राज ने 3 फरवरी को सोनी को गोपालगंज मिलने के लिए बुलाया और अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. सोनी को गोली मारी गई. राज ने चेहरे के पास सटाकर कट्टा से गोली मारी थी. हत्या के बाद शव को गांव के पास सड़क किनारे गेहूं के खेत में फेंक दिया गया था, जिसे पुलिस ने 4 फरवरी की सुबह बरामद किया था.

प्रेमी के भाई समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस ने सूचना के आधार पर टेक्निकल एविडेंस को बरामद किया और लड़की की हत्या में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनमें प्रेमी का भाई और पवन कुमार शामिल है. वहीं, फरार प्रेमी समेत अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

 प्रेमी का भाई और पवन कुमार

अपराधी तक पहुंचना आसान नहीं था

अपराधियों ने जिस तरह से चेहरे के पास सटाकर कट्टा से गोली मारकर लड़की का कत्ल किया था, उससे कातिल तक पहुंच पाना और मृतका की पहचान कर पाना पुलिस के लिए आसान नहीं था. लेकिन, कहते हैं न कानून के हाथ लंबे होते हैं और पुलिस से कोई बच नहीं पाता है. लाश के हाथ में टैटू था. पुलिस ने जांच शुरू की तो टैटू के जरिए 9 फरवरी को पता चला कि बॉडी यूपी के जौनपुर की रहने वाली सोनी यादव की है. टेक्निकल सेल और एसआइटी की टीम ने टैटू से हत्या की तफ्तीश शुरू की और कातिल अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. लड़की की भी पहचान हो गयी और उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया है.

 

 

 

 

    follow google newsfollow whatsapp