शरीर फौलादी, इरादे चट्टानी, हौसला ऐसा कि मुसीबत आए तो मुसीबत ही मुश्किल में पड़ जाए. ये हुंकार है बिहार पुलिस की महिला कंमाडो की जो 3 महीने की खास कमांडो ट्रेनिंग पूरी कर बिहार लौटी हैं. बिहार पुलिस की इन 92 महिला सिपाहियों को महाराष्ट्र के मुतखेड़ स्थित CRPF के सेंट्रल ट्रेनिंग सेंटर में कंमाडों ट्रेनिंग दी गई है. इस ट्रेनिंग के लिए पूरे राज्य से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल की अलग-अलग यूनिट्स से महिला सिपाहियों का चयन किया गया है.
एक मुक्के में बड़े-बड़े गुंडे-मवालियों को सीधा कर देंगी बिहार की ये लेडी कमांडो
bihar lady police officers training
ADVERTISEMENT
07 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
ADVERTISEMENT
इस ट्रेनिंग के दौरान महिला कमांडोज को हर हाला से निपटने की ट्रेनिंग दी गई है. मार्शल आर्ट के साथ-साथ अत्याधुनिक हथियार चलाने में भी ये महिला कमांडोज माहिर हैं. क्लोज कॉबैट हो या हथियारों से दुश्मन को नेस्तनाबूत करना ये हर हालात से सामना करने को तैयार हैं. बिहार लौट कर इन महिला सिपाहियों ने ट्रेनिंग के दौरान जो कुछ सीखा उसका प्रदर्शन भी किया. अपने हाथों से भारी भरकम पत्थरों को चूर-चूर कर दिया. मार्शल आर्ट के पैंतरे दिखाए. किसी हमले के वक्त वीआईपी को मौके से सुरक्षित कैसे बाहर निकाला जाएगा. मॉक ड्रिल के जरिए इसे भी दिखाया गया
ये महिला कमांडो हर किस्म के ऑपरेशन को अंजाम देने में सक्षम है. एंटी नक्सल ऑपरेशन से लेकर जनरल वॉरफेयर और वीआईपी सुरक्षा जब जैसी जरुरत होगी इन्हें तैनात किया जाएगा. चुनौती छोटी या बड़ी हालात चाहे जैसे हों इन महिला कमांडो को हर हालात से निपटना सिखाया गया है और ये भी पूरी तरह से तैयार हर मुसीबत का सामना करने के लिए.
ADVERTISEMENT