Bihar News: ...जब युवक का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया!

Bihar Crime News: बिहार में 20 साल के युवक की लाश पेड़ से लटकी मिली है (Body Hanged on tree). शव को पेड़ से नीचे उतारने पर शव का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ मिला.

CrimeTak

08 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Bihar Crime News: बिहार के सीवान से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. पेड़ से लटकने की तो कई खबरे मिली लेकिन यहां कुछ और भी हुआ है. एक 20 साल के लड़के की लाश (Dead Body) पेड़ से लटकी मिली (Body Hanged on tree). मौके पर पुलिस (Bihar Police) को बुलाया गया और शव को नीचे उतारा गया. पुलिस ने जब शव को उतारा तो पेड़ से लटका शव खुन से लथपथ था. बॉडी के कपड़े फटे हुए थे और मृतक युवक का प्राइवेट पार्ट भी कटा हुआ मिला.

बालम भिंडा निवासी पंकज कुमार यादव सोमवार से ही लापता थे. परिवार के लोग पंकज को ढूंढने लगे. आस-पास के इलाको में भी पता करने की कोशिश की गई. फिर मंगलवार के दिन पंकज के घर एक चौकाने वाली खबर आई. फोन पर किसी ने बताया कि पंकज का शव गांव से बाहर पेड़ पर लटका हुआ है. परिवार में मातम छा गया फिर फौरन ही परिवार और पड़ोसी मौके पर पहुंचे.

पड़ोसियों पर लगे कई आरोप

मृतक की मां जोनिया देवी ने पंकज की मौत के पीछे अपने पड़ोसियों की साजिश बताई है. जोनिया देवी का कहना है कि कई साल से उनके परिवार और पड़ोसियों के बीच विवाद चल रहा था. पंकज की मां ने पड़ोसी पर ही हत्या के आरोप लगाए हैं. आरोप लगाते हुए कहा कि पहले बेटे पंकज को अगवा किया फिर उसे जान से मारकर पेड़ से लटका दिया.

पुलिस को है कुछ और भी शक

थाना अधिकारी ने बताया कि युवक का शव पेड़ से लटका मिला. जब पेड़ से उतारा तो खुन से लथपथ था. युवक का गुप्तांग भी कटा हुआ था. पुलिस को शक है कि प्रेम प्रसंग का मामला भी हो सकता है. पुलिस को आशंका है कि इस केस के कई कारण हो सकते हैं. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है और आगे का जांच जारी है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp