Bihar Crime News: बिहार का शराब क़ानून इस बार एक कुत्ते (Dog) को तब भारी पड़ गया हैं। हुआ यूं कि एक कार (Car) मे जाँच के दौरान शराब (Liquor) के साथ एक ड्राइवर और साथ मे कुत्ता भी मौजूद था। पुलिस ने ड्राइवर को तो गिरफ्तार (Arrest) किया साथ ही कुत्ते को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
Bihar News: बिहार में शराब क़ानून की चपेट में आया कुत्ता, पुलिस ने पहुंचा दिया थाने
Bihar Crime: बिहार में शराब के साथ पकड़े गए दो लोग को जेल भेज दिए गए साथ ही कार में मौजूद कुत्ता अलग सजा काट रहा है।
ADVERTISEMENT
16 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
दरअसल बक्सर के मुफासिल थाने मे दर्ज एफ आई आर के अनुसार एक 06 जुलाई को गाजीपुर बॉर्डर के पास से एक गाड़ी पकड़ी गई। गाड़ी मे दो ब्यक्ति रामसुरेश यादव और भुनेश्वर यादव साथ के साथ आधा दर्जन बिदेशी शराब की बोतल और एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी गिरफ्तार किया गया।
ADVERTISEMENT
पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई जिसमे शराब को जब्त कर लिया गया साथ ही गाड़ी के ड्राइवर और एक ब्यक्ति को जेल भेज दिया गया जबकि कुत्ता को कैद कर थाने मे ही रख लिया गया। हालांकि बक्सर मुफासिल थाना प्रभारी की माने तो जानवर होने के करण कुत्ता थाने मे ही हैं। कुत्ते की देखभाल में काफी मशक्कत सामना करना पड़ रहा हैं इसे रोज दूध और दूध कार्नफ्लेक्स खिलाना पड़ता हैं।
बहरहाल शराब क़ानून की जद में आया कुत्ता तो परेशान है ही साथ ही पूरा पुलिस थाना भी बेहाल है। पुलिस अधिकारी कोशिश में है कि कुत्ते को किसी तरह इसके मालिकों के घर पहुंचा दिया जाए।
ADVERTISEMENT