Bihar News: बिहार के भागलपुर में जिस शख्स को मरा समझकर उसके परिवार और ससुराल में मातम छाया हुआ था, वह दिल्ली से सटे नोएडा में महीनों बाद मोमोज खाता मिला. हैरान कर देने वाली फिल्मी कहानी भागलपुर के सुल्तानगंज की है. दरअसल, 31 जनवरी 2023 को निशांत कुमार नाम का शख्स अपनी ससुराल से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था. इस मामले में निशांत के साले रविशंकर सिंह ने भी सुल्तानगंज थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था.
जिस जीजा पर लगा था साले की किडनैपिंग का आरोप, वही साला 5 महीने बाद मोमोज खाते हुए मिला
Bihar News: बिहार के भागलपुर में जिस शख्स को मरा समझकर उसके परिवार और ससुराल में मातम छाया हुआ था, वह दिल्ली से सटे नोएडा में महीनों बाद मोमोज खाता मिला
ADVERTISEMENT
रविशंकर सिंह जिसे भिखारी और गरीब समझ रहे थे
13 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 13 2023 8:30 PM)
ससुराल से गायब साला नोएडा में मोमोज खाता मिला
ADVERTISEMENT
वहीं निशांत के पिता सच्चिदानंद सिंह ने समधी नवीन सिंह व उसके बेटे रविशंकर सिंह पर अपहरण का आरोप लगाया था. करीब पांच माह तक बेटे के लापता रहने के बाद परिजनों ने उसे मृत मान लिया. इसके बाद निशांत का साला रविशंकर सिंह नोएडा आ गया था. इसी दौरान रविशंकर सिंह इत्तेफाक से नोएडा के सेक्टर 50 स्थित एक मोमोज की दुकान पर पहुंच गए. उसने वहां देखा कि दुकानदार गंदे कपड़ों में बड़ी दाढ़ी-मूंछ और भिखारी जैसे दिखने वाले एक आदमी को डांट कर भगा रहा है. उस शख्स को देखकर रविशंकर सिंह की हमदर्दी जागी और उन्होंने दुकानदार से कहा, 'गरीब गरीब है तो उसे मोमोज खिलाओ, पैसे मैं दूंगा.' इसी बीच जब उन्होंने उस व्यक्ति का नाम-पता पूछा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई.
जिस जीजा पर लगा था अपहरण का आरोप, उसने ही ढूंढ निकाला
रविशंकर सिंह जिसे भिखारी और गरीब समझ रहे थे, दरअसल वह उनका साला निशांत कुमार था, जो पिछले करीब 5 महीने से लापता था. इस मामले में उनके पिता ने रविशंकर के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी.
दोनों परिवारों के लोग यह सोचकर हैरान हैं कि जिस शख्स ने दोनों परिवारों में दरार पैदा की, वह इस हालत में मिला. उधर, देवर रविशंकर ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी और फिर अपने साले को लेकर थाने पहुंचा.
दिल्ली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कई महीनों से लापता निशांत को सुल्तानगंज थाने में बिहार पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद मंगलवार को निशांत को भागलपुर कोर्ट में पेश किया गया. अब उससे पूछताछ की जाएगी कि क्या उसका अपहरण हुआ था या वह कैसे लापता हुआ और कब दिल्ली पहुंचा. वहीं देवर रविशंकर ने बताया कि निशांत सिंह के लापता होने के बाद से उसके घर के लोग अपहरण का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रहे थे. इसी सदमे में उनके बड़े पिता चल बसे. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि कोर्ट मदद करेगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT