Bihar Crime Story : प्यार और बेवफाई में एक लड़की ने बेहद ही खौफनाक तरीके से एक मर्डर को अंजाम दिया. पहले दोस्ती और फिर प्यार. इसके बाद वही प्रेमी जब लड़की को ब्लैकमेल करने लगता है तो लड़की कत्ल करने की अजीब साजिश रच डालती है. अपने प्रेमी को डेटिंग के लिए बुलाती है. उसे उत्तेजित करने के लिए सुई देती है. लड़का ये सोचकर उस इंजेक्शन को खुशी खुशी ले लेता है लेकिन अगले ही पल वो बेहोश हो जाता है. इसके बाद उसकी प्रेमिका कत्ल को अंजाम दे देती है. आखिर ये मर्डर कैसे हुआ और इसे कैसे अंजाम दिया गया, जानते हैं पूरी कहानी...
डेटिंग पर खुश करने के लिए प्रेमिका ने बुलाया, फिर नशीला इंजेक्शन दे किया अजीब मर्डर, दहला देगी ये कहानी
Crime Kahani : बिहार के अररिया में प्रेमिका ने प्रेमी का किया मर्डर. खुश करने के लिए दिया मौत वाला इंजेक्शन.
ADVERTISEMENT
crime news
06 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 6 2023 7:40 PM)
ADVERTISEMENT
बिहार के अररिया में हुआ अजीब मर्डर
Love Crime Story : ये सनसनीखेज घटना बिहार के अररिया जिले की है. यहां रहने वाला प्रकाश नामक युवक प्राइवेट नौकरी करता था. उसी के साथ एक लड़की भी काम करती है. उस लड़की का नाम मंजीता है. दोनों में पहले दोस्ती होती है और फिर प्यार हो जाता है. दोनों में करीबी रिश्ते भी बन जाते हैं. इसी दौरान प्रकाश अपनी प्रेमिका की प्राइवेट फोटो ले लेता है. और उसी के जरिए उस अपनी प्रेमिका को ब्लैकमेल करने लगता है. इससे नाराज होकर उसकी प्रेमिका यानी मंजीता बदला लेने के लिए खौफनाक साजिश बनाती है.
पहले डेटिंग पर मस्ती के लिए बुलाया और फिर किया कत्ल
Crime Kahani : मंजीता ने अपने प्रेमी प्रकाश को एक खास डेटिंग प्लान का ऑफर करती है. इसके लिए वो उसे बिहार के रानीगंज में बुलाती है. प्रेमिका के बुने जाल में प्रकाश फंस जाता है. क्योंकि मंजीता कहती है कि जब वो डेटिंग पर आएगा तो वो उसे खुश करके भेजेगी. फिर क्या प्रकाश मंजीता की इस चाल में फंसकर उसके पास पहुंच जाता है.
पहले इंजेक्शन दिया फिर उतारा मौत के घाट
Crime Story : डेटिंग पर आने के बाद दोनों कुछ देर तक बात करते हैं. इसके बाद मंजीता उसे ज्यादा मस्ती करने के लिए इंजेक्शन देने का ऑफर देती है. प्रकाश इसके लिए खुशी खुशी तैयार हो जाता है. मंजीता के इंजेक्शन देने के कुछ देर बाद ही प्रकाश बेहोश हो जाता है. इसके बाद मंजीता अपने आशिक के ऊपर तेल डालकर आग लगा देती है. जिससे प्रकाश की आग से तड़प तड़पकर मौत हो जाती है. इसके बाद सबूत को मिटाने के लिए प्रकाश के शव को दफना भी देती है.
16 जून से ही लापता हो गया था प्रकाश
Bihar Crime News : 16 जून से लापता होने के बाद प्रकाश के परिजनों ने पूर्णिया सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस की जांच में पता चलता है कि प्रकाश ने अखिरी बार मंजीता से बातचीत की थी. और उसकी अखिरी लोकेशन अररिया का रानीगंज था. आखिरी कॉल डिटेल्स को देखते हुए मंजीता को हिरासत में ले लिया गया. और फिर क्या एक-एक करके मंजीता ने सारे राज खोल दिए. उसके कहने पर ही पुलिस ने उसकी बताई हुई जगह से प्रकाश का शव बरामद कर लिया.
Note : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही काजल पाठक ने लिखी है.
ADVERTISEMENT