चलती सड़क पर पगला गई ये महिला ड्राइवर, फिर किया कुछ ऐसा की देखते रह गए लोग! आप भी देखिए...

भोपाल (Bhopal) में महिला प्रोफेसर की कार से ठेले टच होने पर फल फेंकने का वीडियो हुआ वायरल, Read more latest crime news in Hindi, क्राइम न्यूज़, साइबर क्राइम न्यूज़, crime story, वायरल वीडियो on CrimeTak

CrimeTak

11 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)

follow google news

Madhya Pradesh Female Professor Throw Fruit on Road: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक महिला प्रोफेसर गुस्से में गरीब ठेले वाले के सारे फल सड़क पर फेंक रही है. बात इतनी सी थी बस कि महिला की कार से फल वाले का ठेला जरा सा टच हो गया था. ये वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है और महिला की पहचान एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर के तौर पर हुई है.

Bhopal Video Viral News : घर के सामने सड़क पर खड़ी मैडम की कार से वहां से गुजर रहा एक ठेला जरा सा टकरा गया है. ठेले पर फल लदे थे. कार को कोई ऐसा नुकसान भी नहीं हुआ. कोई टूट फूट नहीं हुई. लेकिन कार मालकिन को तो इतना भी नागवार गुजर गया.

वो अपना आपा खो बैठीं. वो घर से बाहर निकल आयीं और लगीं फल वाले को खरी खोटी सुनाने. इतने पर भी उनका मन नहीं भरा तो वो ठेले पर टूट पड़ी और फल उठाकर सड़क पर फेंकने शुरू कर दिये.

ज़ब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो महिला की पहचान SAZE यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर के तौर पर हो सकी. हालांकि गरीब फल वाले ने किसी तरह की कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई.

वीडियो में देखा जा सकता है कि फलवाला महिला से मिन्नतें कर रहा है कि वो ऐसा न करें, लेकिन इसका महिला पर कोई उसर नहीं पड़ रहा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की न्यूज़ 18 इस पुष्टि नहीं करता.

    follow google newsfollow whatsapp