Bhopal Crime News: पाकिस्तानी (Pakistani Husband) युवक से हुई थी युवती की शादी, पति को छोड़ दोस्त के साथ पहुंची भोपाल. राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाने के ऊर्जा डेस्क के पास एक पाकिस्तानी युवक से एक लड़की की जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है. दरअसल, जम्मू के उधमपुर निवासी 23 वर्षीय युवक ने गोविंदपुरा थाने के ऊर्जा डेस्क में शिकायत की है.
पाकिस्तानी लड़के से कराई शादी, कश्मीरी लड़की भागकर भोपाल आई, पति ऐसे करता था टॉर्चर
Bhopal Crime News: पाकिस्तानी (Pakistani Husband) युवक से हुई थी युवती की शादी, पति को छोड़ दोस्त के साथ पहुंची भोपाल.
ADVERTISEMENT
17 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:34 PM)
युवती का कहना है कि उसकी मर्जी के बिना उसकी शादी एक युवक से की गई है. शादी के बाद लड़की को पता चला कि उसका पति पाकिस्तानी हिंदू है। युवती अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है, इसलिए अपने घर पर एक नोट छोड़कर अपनी सहेली के पास भोपाल आ गई है. लड़की के लापता होने पर उसके परिवार वालों ने जम्मू पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने लड़की और उसके दोस्त से संपर्क किया.
ADVERTISEMENT
गोविंदपुरा थाने में उसी युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने युवती की काउंसलिंग कराई और जम्मू पुलिस व उसके परिजनों को थाने बुलाकर उनके बयान कराए. जिसके बाद लड़की ने अपनी दोस्त के साथ भोपाल में रहना स्वीकार कर लिया और पुलिस ने लड़की को उसके घर भेज दिया. दोस्त को सौंप दिया.
एडिशनल डीसीपी जोन-2 आरएस भदौरिया ने बताया कि गोविंदपुरा थाने को सूचना मिली थी कि बाहर से आए युवक-युवतियां यहां रह रहे हैं. जांच की गई तो जम्मू-कश्मीर के रहने वाले युवक-युवती निकले युवती का नाम प्रियंका गंगोत्रा है, जो मनजीत नाम के युवक के साथ लिव इन में रह रही है. मंजीत भी मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. सूचना मिलने पर थाने के ऊर्जा डेस्क पर तैनात हेड कांस्टेबल सोनिया पटेल व टीम मौके पर पहुंची और जाँच की.
प्रियंका गंगोत्रा ने हेड कांस्टेबल सोनिया पटेल को दिए बयान में बताया कि वह उधमपुर की रहने वाली है और उसके परिजनों ने उसकी शादी 2 दिसंबर 2022 को रोशन नामक युवक से करा दी. शादी के बाद लड़की को पता चला कि उसका पति पाकिस्तानी मूल का नागरिक है और वह दुबई में काम करता है और लड़की को भी दुबई ले जाने वाला है. जब महिला ने अपने पति की विचारधारा और सोशल मीडिया अकाउंट को पाकिस्तानी झंडे के साथ देखा तो उसने अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया और कहा कि वह भारत नहीं छोड़ सकती.
लड़की ने कहा, मैं जम्मू-कश्मीर का रहने वाला हूं, मैं भारत में कहीं रह सकता हूं और वह उसे पाकिस्तान या दुबई ले जाना चाहता थाय आखिरकार लड़की अपने पति को छोड़कर उधमपुर में रहने वाले अपने दोस्त मंजीत के पास आ गई, जो फिलहाल भोपाल में रह रहा है और अब उसके साथ रह रहा है और कोर्ट से तलाक लेकर शादी कर ली है. एक साथ शादी करने जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT