Kolkata police nupur Sharma : कोलकाता पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित भड़काऊ टिप्पणी के सिलसिले में भाजपा की निलंबित नेता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) को समन जारी कर 25 जून को पेश होने को कहा है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
Nupur Sharma : कोलकाता पुलिस ने पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर नुपुर शर्मा को समन जारी किया
Kolkata crime news in hindi : कोलकाता पुलिस ने पैंगबर पर टिप्पणी को लेकर नुपुर शर्मा (Nupur Sharma)को समन जारी किया
ADVERTISEMENT
24 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)
यह दूसरी बार है कि शर्मा को कोलकाता पुलिस ने उनकी टिप्पणी के सिलसिले में समन जारी किया है। अधिकारी के अनुसार इस नये समन से पहले उत्तरी कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि शर्मा की टिप्पणी से पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हिंसा फैलने के बाद कोलकाता के 10 थानों में उनके विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
पहले उन्हें नारकेलडंगा थाने में तलब किया गया था । वह नहीं पहुंची और यह कहते हुए चार हफ्ते का वक्त मांगा कि यदि वह अब कोलकाता आती हैं, तो उन्हें डर है कि उनपर हमला हो सकता है।
एक टीवी बहस के दौरान शर्मा द्वारा टिप्पणी करने से हावड़ा, नादिया एवं मुर्शिदाबाद जिलों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे।
ADVERTISEMENT