Bagalkot Murder Case: कर्नाटक के बागलकोट जिले के मुधोल इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना (Shocking) सामने आई है। यहां एक 20 साल ये बेटे (Son) ने अपने ही पिता (Father) को मौत के घाट (Murder) उतार दिया। बेटे ने कत्ल के बाद पिता के शव के 30 टुकड़े कर दिए और लाश के टुकड़ों को बोरवेल में ठिकाने लगा दिया। ये दिल दहला देने वाली घटना 6 दिसंबर की है।
Karnataka Crime: पिता की हत्या के बाद किए 30 टुकड़े, बोरवेल में फेंकी टुकड़े-टुकड़े लाश!
Bagalkot Murder: ये दिल दहलाने वाला हत्या का केस वगलकोट कर्नाटक में सामने आया है, 20 साल के युवक ने पिता की हत्या कर लाश के 30 टुकड़े कर दिए।
ADVERTISEMENT
13 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
आरोपी विठ्ठल को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, विठ्ठल ने अपने पिता परशुराम की हत्या इसलिए की थी क्योंकि जब भी वह शराब के नशे में होता था तो वह अपने बेटे पर हमला करता और पिटाई किया करता था। 6 दिसंबर को परशुराम ने फिर से खेत में विठ्ठल की पिटाई की जिसके बाद प्रतिशोध में उन्होंने अपने पिता को एक छड़ी से मारा। बेटे ने डंडे से पिता को इतना पीटा कि परशुराम की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
पिता परशुराम की हत्या करने के बाद विट्ठल घबरा गया और उसने अपने पिता के शव को ठिकाने लगाने की प्लानिंग की। आरोपी बेटा परशुराम के शव को मुधोल कस्बे के बाहरी इलाके में अपने खेत में बने बोरवेल में फेंक देना चाहता था। आरोपी शव को लेकर बोरवेल तक गया लेकिन वह शव को बोरवेल के अंदर नहीं ढकेल सका। जिसके बाद आरोपी विठ्ठल ने पिता के शव के कई टुकड़े कर दिए और फिर उन्हें बोरवेल के अंदर फेंक दिया।
घटना के बाद विठ्ठल मौका ए वारदात से फरार हो गया। 10 दिसंबर यानि शनिवार को आरोपी विट्ठल अपने घर लौट आया लेकिन उसने परिवार के लोगों को बताया कि वह अपने पिता के साथ एक छोटी सी लड़ाई के बाद घर छोड़ कर चला गया था। जब उसके पिता के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसे पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
सोमवार को जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो विट्ठल ने पूरा सच उगल दिया। सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने खेत में जेसीबी की मदद से परशुराम के शव के कुछ टुकड़े बरामद कर लिए और आरोपी बेटे विठ्ठल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ADVERTISEMENT