शाइस्ता परवीन को अतीक की प्रॉपर्टी के साथ एक और चीज़ मिल गई जो कि उनके लिए गले की फांस बन गई है

shaista parveen News: शाइस्ता परवीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अब प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को माफिया बताया है

shaista parveen News

shaista parveen News

08 May 2023 (अपडेटेड: May 8 2023 11:40 AM)

follow google news

shaista parveen News: शाइस्ता परवीन, माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी, फिलहाल पुलिस से बच रही है. इस दौरान, उनके पति अतीक की हत्या हो चुकी है और शाइस्ता के बेटे असद का एनकाउंटर भी हो चुका है, लेकिन शाइस्ता अभी भी गायब है. पुलिस और एसटीएफ की टीम शाइस्ता को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक उन्हें पकड़ा नहीं गया है.

शाइस्ता परवीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अब प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को माफिया बताया है. माफिया अतीक के बाद अब उसकी पत्नी शाइस्ता भी माफिया बन गई है.

shaista parveen new photo

पुलिस द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर के मुताबिक, शाइस्ता परवीन को 'माफिया अपराधी' घोषित किया गया है. ये एफआईआर असद के दोस्त अतिन जफर से पूछताछ के बाद सबूत छिपाने के मामले में दर्ज की गई है. पुलिस ने इस एफआईआर में शाइस्ता परवीन को 'माफिया अपराधी' घोषित किया है.

क्या लिखा है FIR में?

पुलिस द्वारा लिखा गया है कि "माफिया अपराधी शाइस्ता परवीन और शूटरों को छिपाने में अतिन जफर के द्वारा सहयोग किया जा रहा था."

यह एफआईआर 2 मई को धूमनगंज थाने में दर्ज की गई है. अतिन जफर, जिस पर यह मामला दर्ज हुआ है, वह असद के करीबी दोस्त रहा है. जांच में यह भी सामने आया है कि अतिन ने उमेश पाल हत्याकांड के दिन असद का मोबाइल लखनऊ में इस्तेमाल किया था.

ज्ञात हो कि अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई थी. माना जा रहा है कि माफिया अतीक की हत्या के बाद अब उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन ही उसके पूरे गैंग देख रही है.

वहीं प्रयागराज हत्याकांड के असली आरोपियों में से एक गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) के बारे में नया खुलासा सामने आया है. असल में चार बार STF टीम के हाथों से फिसला चुका है गुड्डू मुस्लिम। उमेश पाल हत्याकांड के बाद 11 अप्रैल तक अतीक (Atiq) और अशरफ (Ashraf) के संपर्क में रहा था गुड्डू मुस्लिम. लेकिन अपनी बीमारियों की वजह से अब वो बेहद परेशान है, और पनाह पाने के लिए दर दर भटक रहा है.

 

Read More: नाले से निकलने लगे नोटों के बंडल, लूटने की मची होड़; बुजुर्ग भी कूद पड़े, देखें Video


 

    follow google newsfollow whatsapp