Drugs Case Aryan Khan : किंग खान शाहरुख की पत्नी गौरी खान को आज क्या वाकई बर्थडे गिफ्ट मिलेगा, या फिर उनकी 'मन्नत' पूरी नहीं हो सकेगी. वैसे तो हर जन्मदिन पर पूरे परिवार के साथ फिल्म प्रड्यूसर गौरी खान खुशियां मनाती थी लेकिन आज जब वह 51 साल की हो रही हैं, तो इनका बेटा सलाखों के पीछे हैं.
गौरी खान के 51वें बर्थडे पर 'मन्नत' लौटकर आर्यन खान देंगे गिफ्ट या फिर जाएंगे जेल!
आज गौरी खान 51 साल की हो रही है, कथित ड्रग्स केस में आरोपित आर्यन खान की अंतरिम ज़मानत पे आज होगा फ़ैसला की वो मन्नत में अपनी माँ का जन्मदिन मना पाएंगे या फिर जेल जायेंगे, पढ़े crime news on Crime Tak
ADVERTISEMENT
08 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
आज 8 अक्टूबर को गौरी खान का जन्मदिन होता है. इनका जन्म 8 अक्टूबर 1970 को दिल्ली में हुआ था. गौरी खान शादी से पहले पंजाबी परिवार से तालुकात रखती थी लेकिन अब अपना नाम गौरी छिब्बर से गौरी खान रख लिया उनके पिता का नाम रमेश चंद्र क्षेत्र और मां का नाम सविता छिब्बर है.
ADVERTISEMENT
7 अक्टूबर की रात एनसीबी की हवाला में रुके थे आर्यन
आज उनके बर्थडे के दिन बेटा आर्यन खान के लिए भी बड़ा अहम दिन है ड्रग्स मामले में कोर्ट ने 7 अक्टूबर को तो न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला दे दिया था लेकिन किस्मत वक्त और करोना की वजह से वह जेल नहीं भेजे गए थे. इसके बजाय एनसीबी ऑफिस में ही अस्थाई जेल में रुकना पड़ा. यानी 7 अक्टूबर की रात आर्यन खान को जहां जेल में होना चाहिए था वहां पर वह NCB दफ्तर में ही रुके.
लेकिन आज कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी और अगर अंतरिम जमानत मिल गई तो आर्यन खान फिर से अपने घर मन्नत में मां को सबसे बड़ा बर्थडे गिफ्ट दे सकेंगे. अगर जमानत नहीं मिली तो जेल की हवा खानी पड़ सकती है.
इस बारे में एक्सपोर्ट बताते हैं कि चूंकि आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई है, बस सेवन और नेटवर्क से जुड़े होने की बात सामने आई है, ऐसे में यह जमानत धारा है. लिहाजा अंतरिम जमानत मिलने के पूरे आसार हैं. ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो आर्यन खान जेल की हवा खाए बिना ही अपने घर यानी मन्नत लौट आएंगे.
ADVERTISEMENT