Aryan Khan Release Jail : मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आर्यन खान 28 दिनों बाद जमानत पर बाहर निकले. अभी वो ऑर्थर रोड जेल से बाहर आ गए. अब वो अपने घर मन्नत पहुंचेंगे. आज सुबह 5:30 बजे ही बेल ऑर्डर जेल प्रशासन को मिला. जिसके बाद रिहाई प्रक्रिया शुरू की गई. 30 अक्टूबर की ठीक सुबह 11:01 बजे आर्यन खान जेल से बाहर निकले. इन्हें लेने के लिए परिवार के लोग जेल पहुंचे थे. इनके साथ में वकील भी थे.
BREAKING : आर्यन खान 28 दिन बाद रिहा, मां गौरी खान के बर्थडे पर गए जेल, पिता के बर्थडे से ठीक 3 दिन पहले रिहाई, मन्नत में जश्न
Aryan Khan Release order from jail live update news today Shah rukh khan gauri khan birthday special
ADVERTISEMENT
30 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Birthday) के जन्मदिन ठीक 3 दिन पहले आर्यन खान जेल से बाहर आए. यह भी इत्तफाक है कि मां गौरी खान के बर्थडे (Gauri Khan Birthday) वाले दिन यानी 8 अक्टूबर को कस्टडी रिमांड से आर्यन खान को ऑर्थर रोड जेल शिफ्ट किया गया था. इस तरह मां गौरी खान (Gauri Khan) के बर्थडे पर जेल जाने वाले आर्यन खान (Aryan Khan) अपने पिता के बर्थडे से ठीक पहले जेल से बाहर निकले. इस खुशी में मन्नत को कल रात से ही रोशनी की जगमगाहट से सजा दिया गया था.
ADVERTISEMENT
यहां बता दें कि 2 अक्टूबर को आर्यन खान को कॉर्डेलिया क्रूज पर ड्रग्स लेने के मामले में आर्यन खान समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. आर्यन खान को 5 दिनों तक रिमांड में रखा गया था. जहां एनसीबी ने पूछताछ की थी. इसके बाद 7 अक्टूबर को निचली अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था.
लेकिन उस दिन रात होने की वजह से जेल नहीं भेजा गया था. इसके बाद 8 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े 11 बजे ही आर्यन खान को ऑर्थर रोड जेल भेजा गया था. 8 अक्टूबर को ही आर्यन खान की मां गौरी खान का बर्थडे था. लेकिन उसी दिन बेटे को जेल जाना पड़ा था.
आर्यन को भी अपने जन्मदिन पर मिला तोहफा
आर्यन खान (Aryan Khan Birthday) का जन्मदिन 13 नवंबर को होता है. ऐसे में अपने 24वें जन्मदिन को भी आर्यन खान परिवार के साथ बना सकेंगे. 13 नवंबर को आर्यन खान ठीक 24 साल के हो जाएंगे. यानी 24 साल की उम्र में करीब 27 दिनों तक आर्यन खान ने ड्रग्स मामले में रिमांड और जेल में काटे.
इसके बीच, 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत मंजूर की थी. इसके साथ ही अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत मिली थी. हालांकि, आदेश की कॉपी 29 अक्टूबर की शाम को मिली थी. लेकिन जेल तक सर्टिफाइड कॉपी पहुंचने में शाम को साढ़े 5 बजे से ज्यादा की देरी हो गई थी. उसी बीच, आर्यन की बहन सुहाना खान ने बचपन की कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इन फोटो में आर्यन खान और सुहाना के साथ उनके पिता शाहरुख खान भी हैं.
जेल की काउंसलिंग से कितना पड़ेगा असर
Aryan Khan live today news : बताया जा रहा है कि जिस तरह से जेल में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपने दिन गुजारे हैं उस दौरान वो लगातार हो परेशान थे. इस वजह से उनकी काउंसलिंग भी की गई. ये भी बताया जा रहा है कि जेल में रहने के दौरान उनके कई दोस्त बने. जिनकी मदद करने का आर्यन खान ने भरोसा दिया है.
यह भी बताया जा रहा है कि उनके जेल की बैरक के पास रोजाना शाम आरती थी. उसमें आर्यन खान भी पिछले दिनों से शामिल होने लगे थे. इसके अलावा जेल से रिहाई के दौरान भी आर्यन खान की काउंसलिंग की गई और बताया गया कि गलत रास्ते पर नहीं चलें. इसके साथ ही दूसरों को भी सकारात्मक संदेश दें.
इन शर्तों का करना होगा पालन
वहीं, आर्यन खान को मिली जमानत में शर्तों के मुताबिक वह देश से बाहर नहीं जा सकेंगे. उनका पासपोर्ट एनडीपीएस कोर्ट में जमा करा दिया जाएगा. इसके अलावा आर्यन खान सार्वजनिक तौर पर कोई बयान भी नहीं देंगे. साथ ही हर शुक्रवार को थाने में हाजिरी लगाएंगे.
ADVERTISEMENT