ARYAN KHAN DRUG CASE: मुख़बिर की इस टिप से पकड़ा गया किंग ख़ान का बेटा आर्यन, दोस्त ने जूते में ऐसे छुपाई थी चरस!

aryan khan arrest ncb drug case

CrimeTak

04 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

गोवा जा रहे इसी आलीशन लग्जरी क्रूज़ पर रेव पार्टी हो रही थी. 1300 से 1400 लोग मौजूद थे लेकिन एनसीबी को चंद चेहरों की तलाश थी. जिनके बारे में पुख्ता खबर थी और इन्हीं में से एक था शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान.आर्यन समेत करीब दस लोगों के बारे में इस पर पक्की खबर मिली थी.

इसलिए NCB ने क्रूज़ से आर्यन को पकड़ा

मुखबिरों ने बता दिया था कि पार्टी में आर्यन खान ड्रग्स लेगा

आर्यन खान और अरबाज़ मर्चेंट पर एनसीबी की नजर थी

दोनो के लिए अलग से अफसर तैनात किया गया था

आर्यन खान के नाम से कोई खास कमरा बुक नही था

ऑर्गनाइज़र ने आर्यन और अरबाज़ के लिए एक कंप्लीमेंट्री रूम रखा था

जैसे ही ये दोनों कंप्लीमेंट्री रूम में जाने लगे अचानक एनसीबी ने रोक दिया। दोनों की तलाशी ली गई तो आर्यन खान के पास तो कुछ भी नही मिला लेकिन अरबाज़ मर्चेंट के जूतों मे से चरस बरामद हुई.दोनों के मोबाइल NCB ने लिए और उनकी जांच की तो वो चैट्स हाथ लगे जिसमे ये दोनों चरस लेने की बात कर रहे थे.

NCB को ये भी पता चल चुका था कि आर्यन खान और अरबाज़ मर्चेंट उस ड्रग पैडलर के लगातर संपर्क में रहे है जिसकी तलाश NCB को थी.फिलहाल एनसीबी ने अंधेरी और बांद्रा मे छापोंके बाद एक ड्रग पैडलर को हिरासत मे लिया है.

    follow google newsfollow whatsapp