Narayan Sai: आसाराम के बेटे नारायण साईं पर एक और केस, मां को बीमार बता मांगी पैरोल, सच जानकर सब हैरान

आसाराम के बेटे नारायण साईं पर एक और केस, मां को बीमार बता मांगी पैरोल, सच जानकर सब हैरान, Read more crime stories, murder news and video on Crime Tak.

CrimeTak

08 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

follow google news

Gujarat Crime News: जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ अहमदाबाद में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि सूरत जेल से जमानत के लिए नारायण साईं ने कोर्ट को बताया था कि आसाराम की पत्नी और उसकी मां बीमार है. लिहाजा कोर्ट में फर्जी दस्तावेज में पेश किए गए थे.

बता दें कि नारायण साईं फिलहाल सूरत की लाजपुर जेल में बंद है. जेल से बाहर निकलने के लिए नारायण साईं ने कोर्ट के सामने गलत दस्तावेज प्रस्तुत किए थे. इनमें कहा गया था कि उसकी मां बीमार होने की वजह से अस्पताल में भर्ती है. उनके इलाज के लिए जमानत चाहिए. लिहाजा नारायण साईं फर्जी डॉक्य़ूमेंट्स के आधार पर जमानत लेकर बाहर आ गया था.

Crime Story in Hindi: हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि वह जमानत के कागजात की जांच करें. पुलिस की जांच में यह सामने आया कि नारायण साईं ने गलत दस्तावेज के आधार पर जमानत हासिल की थी. इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर अहमदाबाद के सोला पुलिस थाने में नारायण साईं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

बता दें कि नारायण साईं को सूरत की सेशंस कोर्ट ने जमानत दी थी. नारायण साईं ने कोर्ट में जो सर्टिफिकेट कोर्ट में पेश किए था, उसे गुजरात हाईकोर्ट ने जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया. जांच में ये सामने आया कि नारायण साईं ने सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ की थी. गौरतलब है कि नारायण साईं को 26 अप्रैल 2019 को सूरत कोर्ट ने 2013 के रेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp