Gnanananda Ashram : आंध्रप्रदेश में आश्रम वेबसीरीज जैसी एक घटना हुई है. इस घटना में एक आश्रम के स्वामी पर एक नाबालिग लड़की ने छेड़छाड़ (Sexual Assault in Ashram) जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. फिल्म की तर्ज पर ही इस लड़की को परिवार ने खुद ही आश्रम में भेजा था. जहां लड़की का शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया. ये मामला आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के ज्ञानानंद आश्रम (Sri Gnanananda Ashramam) का है. जहां के स्वामी प्रशासक पूर्णानंद सरस्वती पर छेड़छाड़ का आरोप है. इस संबंध में लड़की ने नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इस केस में आजतक की रिपोर्ट है कि आरोपी पूर्णानंद स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आंध्र प्रदेश में आश्रम वेबसीरीज की तरह नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न, जिस आश्रम में गई उसी के स्वामी ने की छेड़छाड़
Vishakhapattanam Purnanand Swami case : आंध्रप्रदेश के आश्रम स्वामी पूर्णानंद पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप. काफी समय तक आश्रम से निकलने नहीं दिया गया लड़की को. अब कराई FIR.
ADVERTISEMENT
rape news
20 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 20 2023 5:25 PM)
ADVERTISEMENT
क्या है लड़की का दावा
Vishakhapattanam Purnanand Swami case : पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके माता पिता की कुछ साल पहले मौत हो गई थी. दोनों की मौत के बाद वो अपनी नानी के घर रहने आ गई थी. लेकिन कुछ समय बाद ही उसे ज्ञानानंद आश्रम भेज दिया गया. पिछले 2 साल से वो आश्रम में रह रही थी. कुछ महीने तक सब ठीक रहा. लेकिन उसके बाद उसे परेशान किया जाने लगा. आरोप है कि पूर्णानंद सरस्वती स्वामी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार उसका यौन शोषण किया. इस दौरान वो कई बार आश्रम से बाहर निकलने की कोशिश की. लेकिन उसे बाहर नहीं जाने दिया गया. इस तरह उसका लगातार मानसिक और शारीरिक शोषण किया गया. किसी तरह जब वो आश्रम से बाहर निकली तो सीधे विजयवाड़ा पहुंची. यहां के एक थाने में उसने शिकायत दी. मामला नाबालिग लड़की से जुड़ा था. इसलिए पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. अब आरोपी पूर्णानंद स्वामी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT