Ajmer Dargah Khadim Salman Chishti : 'नूपुर शर्मा का सिर कलम करने वाले को अपना मकान दूंगा', कहने वाला खादिम सलमान गिरफ्तार

Salman Chishti Arrested : अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है। खादिम ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था। For crime news Hindi visit Crime Tak

CrimeTak

06 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

Ajmer Dargah Khadim Salman Chishti : अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती को नूपुर शर्मा के खिलाफ बयान देना भारी पड़ा। पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है। उसने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया था।

वीडियो में सलमान चिश्ती ने कहा था, 'वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना वह बोलता नहीं, कसम है मुझे पैदा करने वाली मेरी मां की, मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मुझे मेरे बच्चों की कसम, मैं उसे गोली मार देता और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं, जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं उसे अपना घर दे दूंगा और रास्ते पर निकल जाऊंगा, ये वादा करता है सलमान।'

पूरा मामला जानिए

अजमेर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विकास सांगवान ने बताया कि सलमान चिश्ती (Salman Chishti) को बीती रात अरेस्ट किया गया। सलमान चिश्ती दरगाह पुलिस थाने का एक हिस्ट्रीशीटर भी है। इस सिलसिले में उसने वीडियो भी बनाया था। करीब दो मिनट पचास सेकंड के इस वीडियो में सलमान चिश्ती खुलेआम नूपुर शर्मा को धमकी दे रहा था।

    follow google newsfollow whatsapp