Ajmer Dargah Khadim Salman Chishti : अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती के भडकाऊ बयान के मामले में एक वायरल वीडियो में पुलिस सलमान को बचने के टिप्स देती हुई दिखाई दे रही है। ये वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाने के सीओ को उनके पद से हटा दिया है।
Ajmer Dargah Khadim Salman Chishti : 'बोल दे नशे में था' आखिर पुलिस कि ऐसी क्या मजबूरी थी ?
Ajmer Dargah Khadim Salman Chishti : अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती के भडकाऊ बयान के मामले में एक वायरल वीडियो new viral video में पुलिस सलमान को बचने के टिप्स देती हुई दिखाई दे रही है।
ADVERTISEMENT
07 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
ADVERTISEMENT
क्या है वीडियो में ?
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नशे की हालत में हत्या के लिए उकसाने वाले बयान से बचने के शॉर्ट कट दिये जा रहे है ? अब इस केस में दरगाह थाने के सीओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
सवाल ये है कि अजमेर पुलिस को सलमान चिश्ती को ये कहने की ज़रूरत क्यों पड़ी कि बोल दे नशे में था। अजमेर पुलिस की ऐसी क्या मजबूरी थी कि गिरफ़्तार करते ही उसे सिखाना-पढ़ाना शुरू कर दिया।
सलमान पर 13 मामलों में केस चल रहे हैं। कई केस में जेल भी काट चुका है लेकिन इसके बाद भी पुलिस बचने के टिप्स खुलेआम देती हुई नज़र आ रही है।
ADVERTISEMENT