पाकिस्तान के पसीने छुटाने के लिए हिंदुस्तान के ये हथियार ही काफी हैं, देखें गज़ब का नज़ारा

airforce day 2021 iaf shares breathtaking pctures

CrimeTak

06 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

सक्षम भारत आत्मनिर्भर भारत. आसमान में वायुवीरों का पराक्रम इसी विजयी मंत्र का उद्घोष है. आसमान के अजेय योद्धाओं के साहस और तालमेल का अद्भुत नज़ारा.

ये तस्वीरें हैं गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की जहां वायुसेना के जांबाजों ने एयर फोर्स डे से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल की, इसमें दुश्मनों के नाम राफेल ने हुंकार भरी.

तो हल्के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने भारतीय शौर्य का तेज भी दिखाया. सारंग हेलीकाप्टर टीम के करतब और सूर्यकिरण विमानों की लय ने हिंदुस्तान का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया.

हरक्यूलिस सी-17 ग्लोब मास्टर, मिराज-2000 और जगुआर के जरिए वायुसेना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन भी किया और दुश्मनों को हद में रहने की चेतावनी भी दे दी.

8 अक्टूबर को एयर फोर्स डे है. इस दिन भारतीय वायुसेना अपना 89वां स्थापना दिवस मनाएगी. इस बार एयरफोर्स डे के लिए साल 1971 में पाकिस्तान पर मिली जीत को थीम बनाया गया है.

लड़ाकू विमानों की कतार के बीच जांबाज जवानों ने कदमताल की. तो एयरफोर्स बैंड की धुन ने दुनिया को ये संदेश दिया कि हिंद की शौर्य का पताका इसी तरह फहराती रहेगी.

हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर कार्यक्रम की शुरुआत पावर हैंग ग्लाइडर टीम और पैरा मोटर टीम ने की. इसके बाद आकाश गंगा दल के वायुसैनिकों ने आठ हजार फीट की ऊंचाई से पैराशूट के जरिए छलांग लगाकर अपनी जांबाजी का सबूत पेश किया.

चिनूक ने अपना दमखम दिखाया तो कॉम्बैट हेलीकॉप्टर अपाचे ने भी बता दिया कि उसे युद्ध के मैदान का गेमचेंजर क्यों कहते हैं. फुल ड्रेस रिहर्सल देखने पहुंचे लोगों को इंतजार था लड़ाकू विमानों ने फ़्लाईपास्ट का. ऐसे में आसमान का सीना चीरकर बढ़ते राफेल, सुखोई और मिराज की हुंकार ने हर हिंदुस्तानी को गर्व से भर दिया.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp