UP Crime News : आगरा में 5 वकीलों (Advocates) ने महिला (Lady) के साथ मिलकर युवक से ब्लैकमेलिंग (Blackmailing) का शिकार बना लिया। पहले बलात्कार (Rape) का फर्जी मुकदमा (Case) लिखवाया और फिर समझौता करने की एवज मे जाल में फंसाए युवक से 5 लाख रुपये की मांग की। मांगी गई रकम (Money) में से वकीलों ने 3 लाख 75 हजार की रकम वसूल भी ली थी।
UP Crime News : वकीलों के साथ मिलकर लड़की नें बनाया ब्लैकमेलिंग गैंग, रेप की कीमत लगाई 5 लाख
Agra Crime News : रेप के इस फ़र्जी केस में पीड़ित के वकील भी ब्लैकमेलर्स के साथ शामिल हो गए। रेप का केस वापस लेने के लिए लड़की को बनाया गया मोहरा और शुरु हो गया ब्लैकमेलिंग का खेल।
ADVERTISEMENT
06 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
यहीं से 3 वकील और बलैकमेलिंग करने वाली उसकी क्लाइंट पुलिस के चंगुल में फंस गई । पुलिस ने वसूली गई रकम के साथ 3 वकील और दुष्कर्म का मुकदमा लिखवाने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है। चारो के कब्जे से ब्लैकमेल कर ली गई रकम भी बरामद कर ली गई है।
ADVERTISEMENT
हैरानी की बात ये है कि ब्लैकमेलिंग के इस षड्यंत्र में पीड़ित पक्ष के दो वकील भी शामिल हों गए थे । दरअसल 24 जून को एक महिला ने आगरा के हरिपर्वत थाने में राहुल नाम के युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था। इल्जाम है कि वकीलों की एक टीम ने महिला को मोहरा बनाया। जबकि वकीलों की दूसरी टीम ने अपने ही क्लाइंट को शिकार बना लिया और रेप केस से बचाने के लिए 5 लाख रुपए की मांग की जाने लगी।
पुलिस ने जांच शुरू की तो ये बात साफ हो गई कि मुकदमा में कहीं ना कहीं दाल में कुछ काला है यानि कुछ तो गड़बड़ है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और जिसमें शिकारी खुद पुलिस के जाल में फंस गए। पुलिस ने वसूली गई रकम के साथ महिला और तीन साथी वकील जीतेंद्र, निशांत और शेखर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पीड़ित पक्ष की महिला वकील और एडवोकेट अवनीश भी उनके इस बलैकमेलिंग के खेल में शामिल हैं। पुलिस ने अवनीश और महिला अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है।
ADVERTISEMENT