सिनेमा जगत में ग्लैमर की चमक-धमक जैसी दिखती है वैसी है नहीं. बॉलीवुड की इस मायानगरी में अपना करियर बनाने आई हर एक्ट्रेस के सितारे इतने बुलंद नहीं होते कि वो सिर्फ एक्टिंग के दम पर काम तलाशे और एक मुकाम तक पहुंच जाए. अपनी मंज़िल को पाने के लिए अभिनेत्रियां कई बार गलत रास्ता अपना लेती हैं और अपने सिर मुसीबत मोल ले लेती हैं. ऐसे ही चक्करों में पड़ कई अभिनेत्रियां काम के चक्कर में देह व्यापार के धंधे तक में फंस चुकी हैं.
जब जिस्मफरोशी के धंधे में फंसती चली गई ये हीरोइन तो मचा बवाल
actresses who trap in sex racket case
ADVERTISEMENT
20 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
अगर हम इन हीरोइनों की लिस्ट की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नंबर आता है
ADVERTISEMENT
1. श्वेता प्रसाद बसु
2002 में फिल्म मकड़ी में बेहतरीन एक्टिंग के लिए श्वेता को नेशनल अवार्ड मिला था. कुछ समय पहले श्वेता को पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था तब खबर आई थी कि आर्थिक तंगी के चलते श्वेता यह काम कर रहीं थी. लेकिन बाद में श्वेता ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि वो इस तरह के किसी रैकेट में कभी नहीं आई थीं.
2. ऐश अंसारी
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है ऐश अंसारी का जिन्हें जोधपुर पुलिस ने साल 2011 में एक सेक्स रैकेट में शामिल होने के चलते गिरफ्तार किया था.
3. भुवनेश्वरी
अगला नाम है भुवनेश्र्वरी का. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में आइटम सॉन्ग करने वाली अदाकारा भुवनेश्र्वरी ने कई सारी बी-ग्रेड फिल्में की हैं. एक समय में भुवनेश्र्वरी की अदाएं लोगों को पागल कर देती थी. भुवनेश्र्वरी को चेन्नई में एक सेक्स रैकेट का हिस्सा होने के लिए गिरफ्तार किया गया था...
4.शर्लिन चोपड़ा
अब बात शर्लिन चोपड़ा की अडल्ट फ़िल्म स्टार शर्लिन चोपड़ा ने खुद इस बात का इकरार किया था कि वो पैसों के लिए लोगों के साथ सो चुकी हैं. हालांकि कई लोग उनके इस बयान को पीआर स्टंट भी मानते हैं.
ADVERTISEMENT