Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में गन्ने के खेत में अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मृतक के परिजनों का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है.
रेप विक्टिम से मिलने गया था आरोपी, लोगों ने पकड़कर जान से मार दिया
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रेप विक्टिम से मिलने गए आरोपी की हुई हत्या, पुलिस ने कहा जांच की जाएगी, For more UP cirme news in Hindi, क्राइम स्टोरी, and video on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
15 Mar 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:15 PM)
यह मामला मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के नगला पिथौरा गांव का है. जहां पर शनिवार दोपहर के समय गांव के ही रहने वाले 33 साल के प्रदीप उर्फ सोनू का शव अर्धनग्न अवस्था में गन्ने के खेत में पड़ा था. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ADVERTISEMENT
हत्या को लेकर मृतक के चचेरे भाई अंकित का आरोप है कि गांव के एक परिवार से उसकी पुरानी रंजिश है. जिसे लेकर इस हत्या को अंजाम दिया गया. अंकित ने बताया कि उसका भाई कुछ साल पहले बलात्कार के मामले में जेल भी गया था. लेकिन 2 साल पहले ही वो जमानत पर जेल से बाहर आया था.
परिवार के सदस्यों का कहना है कि शनिवार सुबह सोनू उस महिला से मिलने गया था. जिसने उस पर रेप का आरोप लगाया था. आरोप है कि इसके बाद आरोपी पक्ष लाठी-डंडे लेकर सोनू के घर पहुंचा था. उन्हें देखकर सोनू घर से फरार हो गया था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रास्ते में कहीं घेरकर उसकी हत्या की गई और शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया.
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि गन्ने के खेत में प्रदीप नाम के युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी तक मृतक के परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. जैसी ही शिकायत मिलेगी उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT