जनपद रामपुर के थाना भोट क्षेत्र की ग्राम पंचायत संकरा का गांव कल्याणपुर। इस गांव की खासियत यह है कि पिछले 50 साल से इस गांव में कोई भी विवाद नहीं हुआ है और ना ही इसका कोई भी विवाद थाने में दर्ज हुआ है। जी हां जनपद रामपुर का यह ऐसा पहला इकलौता गांव है जिस का कोई भी विवाद थाने में दर्ज नहीं हुआ है।
एक गांव जहां के लोगों ने 50 साल से नहीं देखी थाने की शक्ल,50 साल में कभी नहीं हुआ आपस में किसी का भी विवाद
A village who not visited police station from last 50 years
ADVERTISEMENT
24 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
कल्याणपुर गांव में रंगरेज जाति के लोग रहते हैं लगभग 400 लोगों की आबादी का यह गांव है। इस गाँव मे वैसे तो कोई विवाद होता ही नहीं है लेकिन अगर कोई विवाद हो भी जाता है तो गांव के लोग आपस में बैठकर इसको निपटा लेते हैं। थाने में आज तक कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।
ADVERTISEMENT
हमने गांव जाकर वहां के बुजुर्ग लोगों से बात की कि किस तरह से इस गांव के लोगों का रहन सहन है और झगड़ा नहीं होने की वजह क्या है । गांव के बुजुर्गों ने बताया कि उनके गांव में सभी लोग अमन पसंद है और लड़ाई झगड़ों से दूर रहते हैं अगर कोई विवाद होता तो हम सब लोग आपस में बैठकर उसको निपटा लेते हैं।
वही गांव के एक और व्यक्ति मुजफ्फर अली ने बताया गांव में सब एक ही बिरादरी के हैं कोई दूसरी बिरादरी का नहीं है। सब आपस में मामू नाना है इस गांव में सब रंगरेज बिरादरी के लोग हैं। हमारे यहां कोई झगड़ा होता नहीं है और होता है तो सब आपस में बैठकर उसे निपटा लेते हैं।
हमें 4 आदमियों को या दूसरे गांव के लोगों को इकठ्ठा करने की जरूरत नहीं पड़ती है। मुजफ्फर ने बताया पहले तो हमारे गांव में कोई झगड़ा होता ही नहीं है होता है तो थाने तक नहीं पहुंचता है। चुनाव में भी कोई रंजिश नहीं होती है जिसको जहां वोट देना है वह देता है।
वही गांव के एक और बुजुर्ग महमूद से बात की तो उन्होंने कहा इस गांव में झगड़ा होता ही नहीं है और होता है तो आपस मे निपटा लेते हैं और मेरी उम्र लगभग 60 साल हो गई है 60 साल में मैंने कोई भी मामला थाने में जाते हुए नहीं देखा है।
वही इस गांव के बारे में जब रामपुर के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल से बात की तो उन्होंने बताया कि यहां के लोगों में आपसी भाईचारा बहुत अच्छा है जिसके कारण यहां थाने में कोई भी ऐसा उल्लेखनीय विवाद प्रकाश में नहीं आया है।
ADVERTISEMENT