सांप के चक्कर में बर्बाद हुआ शख्स, 13 करोड़ का नुकसान, वजह जान कर हैरान हो जाएंगे आप

सांप के चक्कर में बर्बाद हुआ शख्स, 13 करोड़ का नुकसान, वजह जान कर हैरान हो जाएंगे आप

CrimeTak

05 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

follow google news

अमेरिका (America) में एक शख्स को अपने घर में दिखा सांप (Snake) मारना बेहद महंगा साबित हुआ. सांप को मारने के लिए उसने कुछ ऐसा किया कि देखते ही देखते उसका पूरा घर जलकर राख (House Burned) हो गया. उसे करीब 13 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ. आइए जानते हैं पूरा मामला..

दरअसल, शख्स ने जैसे ही घर के कोने में जहरीला सांप देखा, तो उसे मारने की योजना बनाई. इसके लिए उसने जलते कोयले का टुकड़ा सांप की ओर फेंका. हालांकि, इससे सांप मरा या नहीं, ये तो पता नहीं चल पाया लेकिन शख्स का पूरा घर जल कर जरूर खाक हो गया.

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला मैरीलैंड (Maryland) का है, जहां एक शख्स को अपने घर में एक सांप दिखा. इस सांप को मारने के लिए उसने घर की अंगीठी में जल रहे कोयले को उठाया. लेकिन ये उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई. इसका खामियाजा उसे अपना घर गंवाकर उठाना पड़ा.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि 23 नवंबर को घर की आग को बुझाने के लिए करीब 75 फायरफाइटर्स (Firefighters) भेजे गए थे. काफी मशक्क्त के बाद घर की आग पर अगले दिन काबू पाया जा सका. तब तक बहुमंजिला घर जलकर राख हो चुका था.

Montgomery County Fire & Rescue Service के प्रवक्ता ने बताया कि शख्स ने 10,000 वर्ग फुट के घर में दिखे सांप को जलते कोयले से फेंककर मारना चाहा था. लेकिन ये कोयला सांप को मारने की जगह घर में आग लगाने का कारण बन गया. जिस वक्त घर में आग फैली फैमिली के लोग बाहर आ चुके थे. आग घर के बेसमेंट से शुरू हुई थी. इसके बाद आग धीरे-धीरे पूरे घर में फ़ैल गई.

13 करोड़ का नुकसान हुआ

दमकलकर्मियों ने बताया कि आग पर काबू पाने में हमें कुछ घंटे लगे, लेकिन ये अगली सुबह तक पूरी तरह से बुझ नहीं पाई. मकान मालिक ने इस घर को हाल ही में $1.8 मिलियन (13 करोड़ रुपये से अधिक) में खरीदा था. इस तरह सांप को मारने के चक्कर में शख्स को 13 करोड़ का नुकसान हो गया.

    follow google newsfollow whatsapp