85 साल की मां को अपने साथ घर ले जाने के लिए SDM OFFICE के बाहर इसलिए 4 भाई आपस में लड़ने लगे!

बुज़र्ग माँ को अपने साथ रखने के लिए 4 भाई आपसे में लड़े, माँ के नाम जमीन के लालच में हुआ झगड़ा, पुलिस ने मामला दर्ज़ कर बुज़ुर्ग को छोटे बेटे को सौंपा, पढ़े ताज़ा crime news Hindi, crime stories Crime Tak पर

CrimeTak

06 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

85 साल की बुज़ुर्ग माँ को अपने पास रखने के लिए चार भाईयों के बीच सोमवार को देवास एसडीएम कार्यालय परिसर में जमकर विवाद हुआ. विवाद पारिवारिक था जिसमें तीन भाई अपने छोटे भाई के खिलाफ खड़े नज़र आए। उनमें माँ किसके साथ रहेगी इस बात को लेकर जमकर विवाद हो गया.

दरअसल CISF से रिटायर्ड छोटे बेटे प्रहलादसिंह यादव ने SDM कोर्ट में आवेदन लगाया था कि उनके तीन भाई माँ सूरजबाई को उनके पास से जबरदस्ती लेकर गए हैं. जबकि मैं मां को अपने पास रखना चाहता हूँ। प्रहलाद ने बताया 20 साल से मां उसके पास है. तीन भाईयों ने उन्हें अगवा कर लिया है.

मामले में बीएनपी थाना पुलिस मां सूरजबाई को सोमवार को एसडीएम कोर्ट में सर्च वारंट पर बयान के लिए लेकर पहुंची थी, लेकिन इस दौरान तीन भाईयों विक्रमसिंह ,कंचनसिंह और परमानन्द ने आरोप लगाया कि हमारी मां को पुलिस जबरदस्ती उठाकर लाई है. हमने पुलिस से कहा कि यह पारिवारिक मेटर हैं. हंगामे के दौरान एसडीएम कार्यालय परिसर में परिवार के सदस्यों की बीच हाथापाई की नौबत आ गई.

पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को संभाला. वहीं पुलिस का कहना है हम सूरजबाई को सर्च वारंट पर बयान के लिए यहां लेकर आए है. माँ को अपने पास रखने को लेकर एसडीएम कार्यालय परिसर में भाईयों के बीच करीब 2 घण्टे तक जमकर कहासुनी और विवाद होते रहा.

एसडीएम कोर्ट में माँ सूरजबाई के बयान हुए. जिसमें उन्होंने कहा कि 20 सालों से ज्यादा समय से मैं छोटे बेटे के पास रह रही हूँ. आगे भी उसी के यहाँ रहना. माँ की इच्छा के मुताबिक उन्हें छोटे बेटे प्रहलाद के सुपुर्द कर दिया गया.

मामले में एसडीएम ने कहा है कि मां को अधिकार है वह किसके साथ रहना चाहती है. मां को जहां छोड़ा जाएगा वहां जाकर हमारी टीम पूरी जांच करेगी,कि मां को सही से रखा जा रहा है या नहीं.

इस मामले में एक बात और सामने आई है.सूरजबाई के नाम पर 2 बीघा जमीन है.चारों भाई इसी के चलते माँ को अपने पास रखना चाहते है.उनका मानना है कि माँ जिस बेटे के पास रहेगी,जमीन भी उसी के नाम होगी.

वहीं SDM कार्यालय के बाहर छोटे बेटे के परिवार से मारपीट पर तीन बेटों पर केस भी दर्ज कर लिया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp