दिल्ली की ये सुपर कॉप अपराधियों की क्लास लगाएंगी, ये 6 पुलिसवालीं पड़ेंगी सबपर भारी

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) महकमें में पहेली बार 15 में से 6 जिलों की कमान महिला अधिकारिओं को दी गयी, इस अनोखे रिकॉर्ड पर सारा देश गर्व कर रहा है, Read more crime news today on Crime Tak.

CrimeTak

08 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

शांति,सेवा,न्याय, भारत की राजधानी के रखवालों के आदर्श वाक्य को हकीकत बनाने की ज़िम्मेदारी अब इन्हीं कंधों पर है. दिल्ली के अमन और चैन को चोट पहुंचाने वालों पर लगाम अब यही कलाइयां कसेंगी.

देश की राजधानी के पुलिस महकमे में, पहली बार कुछ ऐसा हुआ है. जो देश भर के लिए मिसाल बन गया है. दिल्ली में पहली बार 15 जिलों में से 6 की कमान महिला अधिकारियों को सौंपी गई है. दिल्ली में ये पहली बार होगा जब 6 महिला अधिकारी डीसीपी के रूप में कैपिटल सिटी में कानून की रखवाली करेंगी.

बेनीटा मेरी जैकर ,श्वेता चौहान, प्रियंका कश्यप, उर्विजा गोयल, ईशा पांडे, और ऊषा रंगनानी को बतौर डीसीपी ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

दिल्ली पुलिस के इस अनोखे रिकॉर्ड पर आज सारा देश गर्व कर रहा है,. आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शहर की कानून व्यवस्था को 15 जिलों में बांटा रखा है.

जिसमें ईस्ट, वेस्ट, साउथ, नॉर्थ, नॉर्थ ईस्ट, साउथ वेस्ट, साउथ ईस्ट, सेंट्रल, नई दिल्ली, द्वारका, रोहिणी, आउटर, आउटर नॉर्थ, नार्थ वेस्ट और शाहदरा शामिल है. इन 15 ज़िलों में बेनीटा मेरी जैकर को साउथ, श्वेता चौहान को सेंट्रल, ऊषा रंगनानी को नॉर्थ वेस्ट, प्रियंका कश्यप को ईस्ट, ईशा पांडे को साउथ ईस्ट और उर्विजा गोयल को वेस्ट दिल्ली का डीसीपी बनाया गया है.

    follow google newsfollow whatsapp