Manipur: मणिपुर में हालात तनावपूर्ण है। कई इलाकों से हिंसा की खबरें सामने आ रही है। पहले से ही हिंसाग्रस्त मणिपुर में अब तक 40 आतंकी ढेर हो गए है।
रविवार को मणिपुर में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 12 जख्मी हो गए।
Manipur: मणिपुर में अब तक 40 आतंकी मारे गए, रविवार की हुई हिंसा में दो लोगों की मौत
Manipur: हिंसाग्रस्त मणिपुर में अब तक 40 आतंकी ढेर हो गए है। पिछले काफी दिनों से वहां अशांति फैली हुई है। रविवार को फिर हिंसा हुई और दो लोगों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
Manipur Violence
29 May 2023 (अपडेटेड: May 29 2023 9:41 AM)
ADVERTISEMENT
क्यों बवाल मचा है मणिपुर में?
दरअसल, 3 मई को ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर (ATSUM) ने 'आदिवासी एकता मार्च' निकाला। इस दौरान आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मैतेई समुदाय के लोग गैर-आदिवासी है। मैतेई समुदाय की मांग है कि उन्हें अनुसूचित जनजाति यानी एसटी (ST) का दर्जा दिया जाए।
बताया जाता है कि मणिपुर में मैतेई समुदाय की आबादी 53 फीसदी से ज्यादा है। ये गैर-जनजाति समुदाय है, जिनमें ज्यादातर हिंदू हैं। वहीं, कुकी और नगा की आबादी 40 फीसदी है। मणिपुर का 90 फीसदी इलाका पड़ाही और बाकी मैदानी है। पहाड़ी इलाकों में नगा और कुकी समुदाय के लोग रहते हैं, जब कि घाटी में मैतेई समाज के। इसी बात को लेकर विवाद है। और मुद्दा उठा रहा है मैतेई समुदाय।
ADVERTISEMENT