Manipur: मणिपुर में अब तक 40 आतंकी मारे गए, रविवार की हुई हिंसा में दो लोगों की मौत

Manipur: हिंसाग्रस्त मणिपुर में अब तक 40 आतंकी ढेर हो गए है। पिछले काफी दिनों से वहां अशांति फैली हुई है। रविवार को फिर हिंसा हुई और दो लोगों की मौत हो गई।

Manipur Violence

Manipur Violence

29 May 2023 (अपडेटेड: May 29 2023 9:41 AM)

follow google news

Manipur: मणिपुर में हालात तनावपूर्ण है। कई इलाकों से हिंसा की खबरें सामने आ रही है। पहले से ही हिंसाग्रस्त मणिपुर में अब तक 40 आतंकी ढेर हो गए है।

रविवार को मणिपुर में गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 12 जख्मी हो गए।

 

क्यों बवाल मचा है मणिपुर में?

 

दरअसल, 3 मई को ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर (ATSUM) ने 'आदिवासी एकता मार्च' निकाला। इस दौरान आदिवासियों और गैर-आदिवासियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मैतेई समुदाय के लोग गैर-आदिवासी है।  मैतेई समुदाय की मांग है कि उन्हें अनुसूचित जनजाति यानी एसटी (ST) का दर्जा दिया जाए।

बताया जाता है कि मणिपुर में मैतेई समुदाय की आबादी 53 फीसदी से ज्यादा है। ये गैर-जनजाति समुदाय है, जिनमें ज्यादातर हिंदू हैं। वहीं, कुकी और नगा की आबादी 40 फीसदी है। मणिपुर का 90 फीसदी इलाका पड़ाही और बाकी मैदानी है। पहाड़ी इलाकों में नगा और कुकी समुदाय के लोग रहते हैं, जब कि घाटी में मैतेई समाज के। इसी बात को लेकर विवाद है। और मुद्दा उठा रहा है मैतेई समुदाय।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp