UP पुलिस के 110 बकरे गायब, कोर्ट ने कहा- मालिक को वापस करो, एनिमल शेल्टर का मैनेजर बोला- सबकी मौत हो गई

UP पुलिस के 110 बकरे गायब, कोर्ट ने कहा- मालिक को वापस करो, एनिमल शेल्टर का मैनेजर बोला- सबकी मौत हो गई

CrimeTak

11 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Viral News: नोएडा (Noida) के एनिमल शेल्टर होम (Animal Shelter Home) से 110 बकरे और बकरियों के गायब होने का मामला सामने आया है. दरअसल, जून 2021 में सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस (Sector-20 Kotwali Police) ने जांच दौरान 110 बकरे और बकरियों से लदे पिकअप वाहन (Pickup Vehicle) पकड़ा था. जिसके बाद पकड़े गए बकरे और बकरियों पुलिस ने सेक्टर-94 स्थित एनिमल शेल्टर होम भेज दिया था. 

मामले की सुनवाई के बाद जिला न्यायालय ने सेक्टर-20 पुलिस को आदेश दिया कि वह सभी जानवरों को उनके मालिक के सुपुर्द कर दे. वहीं जिला न्यायालय के आदेश की कॉपी जब पुलिस के पास पहुंची, जिसके बाद उन्होंने एनिमल शेल्टर हाउस संपर्क किया. जिसके बाद सेक्टर-94 स्थित एनिमल शेल्टर होम ने पुलिस को गोलमोल जवाब देकर बकरे-बकरियों को लौटाने से इन्कार कर दिया. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो शेल्टर होम प्रबंधक ने जवाब दिया कि सभी बकरे और बकरियों की मौत हो गई, वह इसे लौटाने में असमर्थ है.

साल 2021 में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पकड़े गए 110 बकरे-बकरियों को सेक्टर-94 स्थित एनिमल शेल्टर हाउस में रखवाया गया था. यह पूरा मामला सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस से जुड़ा हुआ है. जिला न्यायालय ने इन बकरे-बकरियों को उसके मालिक को लौटाने का आदेश दिया, तो पुलिस को इसकी जानकारी हुई. वहीं अब एनिमल शेल्टर होम के प्रबंधक योगेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस बकरे और बकरियों के रहस्यमय ढ़ंग से गायब होने की छानबीन कर रही है.

एनिमल शेल्टर होम प्रबंधक योगेंद्र, पुलिस को दिए अपने बयान में सभी बकरे और बकरियों मर जाने की बात पर अड़ा हुआ है. वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस सूत्रों का कहना है कि एनिमल शेल्टर होम के प्रबंधक ने सभी बकरे और बकरियों को बेच दिया है. उन्होंने आगे बताया कि एनिमल शेल्टर होम से जुड़े कर्मचारी अपने बचाव में बकरे और बकरियों के मर जाने की बात कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp