यूपी के एटा जिले से कटकर अलग जिला बने कासगंज के पटियाली तहसील के रहने वाले सूरजपाल सिंह उर्फ एसपी सिंह उर्फ बाबा भोला यूपी पुलिस में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। सूरजपाल सिंह जाटव की शादी गांव से 15 किलोमीटर दूर दरियावगंज कोटिया गांव की रहने वाली प्रेमादेवी से 40 साल पहले हुई थी। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली प्रेमा देवी सिर्फ इंटर पास हैं। प्रेमा देवी और सूरजपाल सिंह उर्फ भोले बाबा के कोई संतान नहीं थी। साकार हरि उर्फ भोले बाबा ने बाबा बनने से पहले अपने भाई की बेटी को ही गोद ले लिया था। लेकिन कुछ ही दिनों में उस बच्ची को कैंसर हो गया था। उसके गले में गांठ पड़ गई थी।
Hathras News: बाबा के साथ बैठी औरत नहीं है उनकी पत्नी,प्रवचन देने वाली इस औरत का सच भक्तों से छिपाया गया
ADVERTISEMENT
03 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 3 2024 6:35 PM)
Hathras News: बाबा के साथ बैठी औरत नहीं है उनकी पत्नी,प्रवचन देने वाली इस औरत का सच भक्तों से छिपाया गया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT