Video: यूपी में पैन्थेरा टिगरिस के कंकालों की तस्करी, नेपाल से चीन तक फैले हैं तार, बाघ के कंकालों का वीडियो देखिए

30 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 30 2023 6:40 PM)

follow google news

Video Smuggling Skeletons: स्केलेटन की बिक्री नेपाल व चीन में होती है, जहाँ इनकी हड्डियों का चूर्ण बनाकर शक्तिवर्धक दवाएं बनती हैं।

Video Smuggling Skeletons: यूपी एसटीएफ और वन विभाग एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कण्ट्रोल व्यूरो के ज्वाइंट ऑपरेशन में वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से राष्ट्रीय पशु बाघ यानि पैन्थेरा टिगरिस की हड्डियों का ढांचा बरामद किया है। 

स्केलेटन की बिक्री नेपाल व चीन में 

पुलिस ने दो आरोपियों अक्षय व रामचंद्र को गिरफ्तार किया है। पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय पशु बाघ के लिए सरंक्षित वन्य जीव अभ्यारणों से जानवरों को मारने की खबरे आ रही थीं। जानवरों को मारकर इनकी खाल, हड्डी, नाखून इत्यादि की तस्करी करने वाले गैंग लखीमपुर-खीरी व पीलीभीत के आस-पास सक्रिय थे। उसी दौरान मुखबिरों से पता चला कि लखीमपुर खीरी के कुछ लोग एक टाइगर को मारकर उसकी खाल व नाखून बेच चुके हैं व अब उसकी हड्डियों को किसी नेपाली तस्कर को बेचने की फ़िराक में हैं। 

आरोपी

हड्डियों का चूर्ण बनाकर शक्तिवर्धक दवाएं 

इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने छापा मारा और निशादेही पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बरामद किया गया राष्ट्रीय पशु बाघ (पैन्थेरा टिगरिस) की हड्डियों का ढांचा (स्केलेटन) की बिक्री नेपाल व चीन में होती है, जहाँ इनकी हड्डियों का चूर्ण बनाकर इनसे विभिन्न प्रकार की शक्तिवर्धक औषधियों का निर्माण किया जाता है।

इस तरह करते हैं बाघ का शिकार

बाघ के शिकार के सम्बन्ध में पूछताछ पर बताया कि बाघ के शिकार का काम ये लोग पीढ़ियों से करते आ रहे हैं।ये गैंग बाघ के आने-जाने के स्थानों की रेकी करते हैं फिर उन रास्तों पर लोहे का बना एक कुढा लगा देते हैं, जहाँ गुजरने पर बाघ का पांव उस कुढ़े में फंस जाता है और बाघ वहीं तड़प-तड़प कर मर जाता है। इसके बाद ये लोग मौका देखकर उनकी खाल, मांस हड्डी आदि को अलग-अलग कर ले जाकर छुपा देते हैं। इसके उपरान्त हम लोग नेपाल व चीन के तस्करों से सम्बन्ध साधकर इनकी बिक्री कर 05 से 10 लाख रुपये कमा लेते हैं। आज भी ये लोग बाघ की हड्डियों को बेचने जा रहे थे। 

 

    follow google newsfollow whatsapp